जालंधर के आदमपुर एयरपोर्ट पर स्टार एयरलाइंस की फ्लाइट नंबर S5 (234) को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। बीती शाम स्टार एयरलाइंस की चार फ्लाइटों में बम की सूचना मिली थी। जिसमें एक आदमपुर-हिंडन की फ्लाइट भी शामिल थी। जब फ्लाइट में जांच की गई तो उसमें से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला और सभी सूचनाएं अफवाह निकली।
53 यात्री थे सवार
मिली जानकारी के मुताबिक, चार फ्लाइट्स में बम होने की सूचना मिली थी। इनमें से एक राजस्थान का किशनगढ़ और दूसरा जालंधर का आदमपुर एयरपोर्ट था। बता दें कि फ्लाइट में करीब 53 यात्री सवार थे और उसी फ्लाइट से 59 यात्री हिंडन वापस लौटे थे।
दिल्ली के लिए रवाना हो गई थी
बताया जा रहा है कि सूचना मिली तब फ्लाइट आदमपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो गई थी। सूचना के आधार पर तुरंत पहले एयरपोर्ट को आइसोलेट कर जांच की गई। मगर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, जिसके बाद अधिकारियों ने चैन की सांस ली।
बीते दिन 20 उड़ानों को मिली धमकी
आपक बता दें कि एक ही दिन में कल यानी 19 अक्टूबर को इंडिगो, एअर इंडिया और अकासा समेत करीब 20 विमानों को धमकी मिली है। वहीं अभी भी यह धमकी मिलने का सिलसिला जारी है। शनिवार को अलग-अलग फ्लाइट्स में बम रखने की धमकी के बाद एविएशन सेक्टर में हडकंप मच गया।
इनमें 5 फ्लाइट इंडिगो और 5 फ्लाइट अकासा एयरलाइंस की और 5 एअर इंडिया हैं जबकि 5 दूसरी कंपनियों की हैं। वहीं अब चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर फ्लाइट में बम की खबर से हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। इंडिगो की यह फ्लाइट हैदराबाद से चंडीगढ़ आ रही थी। चंडीगढ़ में लैंडिंग के दौरान विमान को अलग कर दिया गया है। फ्लाइट से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों की चेकिंग जारी है।