ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब सरकार ने लगातार विरोध के बाद लैंड पुलिंग स्कीम को वापिस ले लिया है। लैंड पुलिंग के विरोध को लेकर लगातार सरकार किसानों और विपक्षी पार्टियों के निशाने पर थी। किसानों का कहना था कि सरकार इस स्कीम को लाकर उपजाऊ जमीनों को कॉपरेट घरानों में बदलने की कोशिश कर रही है।

हाईकोर्ट भी लगा चुका है स्टे
आपको बता दें कि लैंड पुलिंग स्कीम पर हाईकोर्ट भी स्टे लगा चुका था। इस मामले पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने इस स्कीम पर 4 हफ्तों के लिए स्टे लगाया हुआ है। इस स्कीम के विरोध में आज जालंधर में किसानों की तरफ से रैली भी निकाली गई थी।
खाद्यान्न संकट पैदा होगा
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने इस स्कीम का विरोध करते हुए कहा कि लैंड पुलिंग स्कीम से 65 हजार एकड़ से ज्यादा उपजाऊ जमीन, जिस पर गेहूं, धान और सब्जियां उगाई जाती हैं, बर्बाद हो जाएगी और इससे खाद्यान्न संकट पैदा हो सकता है। पंजाब सरकार उपजाऊ जमीनों को कॉर्पोरेट घरानों को सौंपने की साजिश कर रही है।