ख़बरिस्तान नेटवर्क : पठानकोट-जालंधर नेशनल हाईवे पर आज सुबह-सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल डमटाल की पहाड़ियों से अचानक लैंड स्लाइडिंग होने के कारण एक बड़ा पत्थर हाईवे पर आ गिरा। इस दौरान वहां से गुजर रही स्कूल बस व बाइक इसकी चपेट में आ गए। जिस कारण बीच हाईवे पर चीख-पुकार मच गई, हादसे में 2 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए।
पत्थर से टकराने के बाद बस हाईवे के डिवाइडर पर चढ़ गई। जिस कारण उसमें बैठे बच्चे घबरा गए और चीखने-चिल्लाने लग पड़े। पर गनीमत रही कि बस में बैठे किसी भी बच्चे को कई भी चोट नहीं आई है और सभी पूरी तरह से सुरक्षित हैं। हालांकि बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं।
घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका ईलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चों के दूसरी बस में बैठाकर रवाना किया। वहीं बस को भी डिवाइडर से उतारा गया और दोबारा से ट्रैफिक को ठीक किया गया।