लुधियाना में चंडीगढ़ रोड पर जबरदस्त हादसा हुआ है। जहां पहले कार ने एक ऑटो वाले को टक्कर मारी, फिर उसके बाद स्कूल बस से उसकी टक्कर हो गई। स्कूल बस से टकराने के बाद कार पलट गई जबकि स्कूल बस के भी परखच्चे उड़ गए। हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। जिन्हें ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
कार ने मारी गाड़ियों को टक्कर
मौके पर मौजूद मंगी ने बताया कि डिवाइडर क्रॉस करने के दौरान कार ने पहले ऑटो को टक्कर मारी। उसके बाद कार सीधा जाकर बस से टकरा गई। दोनों की आमने-सामने टक्कर के बाद कार चालक और महिला और बस में मौजूद सिक्योरिटी गार्ड जख्मी हो गया है। जिन्हें अस्पताल पहुंचा दिया गया है और उनका ईलाज चल रहा है।
कार से मिली शराब की बोतलें
वहीं दूसरे व्यक्ति ने बताया कि कार नार्मल स्पीड से चल रही थी और कार चालक ने सीधी गाड़ी में टक्कर मारी है। कार से कुछ बोतलें भी मिली हैं, ऐसे में आंशका जताई जा रही है कि कार चालक ने ड्रिंक की हुई थी। हादसे में लड़की की टांग टूट और सिक्योरिटी गार्ड का चूल्हा टूट गया है। कार चालक को भी चोटें आई हैं। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।