गुड मॉर्निंग जी।
आज है बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ का जन्मदिन
जस्टिस BR गवई होंगे भारत के नए CJI
जस्टिस भूषण रामकृष्ण (BR) गवई भारत के 52वें चीफ जस्टिस होंगे। मुख्य न्यायधीश संजीव खन्ना ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में उनके नाम की सिफारिश की है। पढ़ें पूरी खबर
बिहार के मुजफ्परपुर में बस्ती में लगी भीषण आग
बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बस्ती में घरों में आग लग गई। आग लगने के कारण 4 बच्चों समेत 5 झुलसकर मौत हो गई हैं। पढ़ें पूरी खबर
लुधियाना में आधी रात तक बिकेगी शराब!
लुधियाना में शराब पीने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। अब शहर में होटर और बार रात में 2 बजे तक खुले रहेंगे। पढ़ें पूरी खबर
हंसराज हंस के घर शोक व्यक्त करने पहुंचे बब्बू मान
जालंधर में हंस राज हंस के घर में रेशम कौर के निधन पर दुख सांझा करने के लिए आज पंजाबी गायक बब्बू मान पहुंचे। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में दूध फेंक कर किया गया प्रदर्शन
जालंधर के नामदेव चौक के पास में से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर सहकारिता विभाग के खिलाफ दूध उत्पादकों ने प्रदर्शन किया है। पढ़ें पूरी खबर
हाईकोर्ट ने प्रताप बाजवा को दी बड़ी राहत
पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने विपक्षी पार्टी के नेता प्रताप सिंह बाजवा को बड़ी राहत दी है। हाईकोर्ट ने बाजवा की गिरफ्तारी पर 22 अप्रैल तक की रोक लगा दी है। पढ़ें पूरी खबर
भाजपा मेयर और सभी पार्षद दे सकते हैं इस्तीफा!
चंडीगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक भाजपा मेयर और सभी पार्षद एक साथ इस्तीफा देने जा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
अब भारतीय ट्रेन में भी मिलेगा ATM
कई बार ऐसा होता है कि जल्द बाजी में हम ट्रेन में तो चढ़ जाते हैं लेकिन पैसे घर ही भूल जाते हैं। ऐसे में अब आपकी इस समस्या का हल रेलवे ने निकाल लिया है। पढ़ें पूरी खबर
एक बार फिर दिल्ली मेट्रो की हुई Video viral
दिल्ली मेट्रो एक बार फिर से सुर्खियों में या गया है। दरअसल, इस बार दिल्ली मेट्रो के वायरल वीडियो में दो युवकों के बीच जुबानी जंग छिड़ गई। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में आज से सरकारी अस्पतालों का बदला समय
पंजाब में गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। वहीं इसी बीच अब सरकारी अस्पतालों का समय आज से बदल गया है।पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
17 अप्रैल 2025 को वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि है। इस दिन ज्येष्ठा नक्षत्र और वरीघा योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो गुरुवार को अभिजीत मुहूर्त 11:55−12:46 मिनट तक रहेगा। राहुकाल 13:56−15:32 मिनट तक रहेगा। चंद्रमा वृश्चिक राशि में संचरण करेंगे।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए समस्याओं से निजात दिलाने वाला रहेगा। आपका कोई काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है। आप अपने घर के रेनोवेशन आदि के बारे में भी सोच सकते हैं। आपको अपनी संतान की संगति पर भी विशेष ध्यान देना होगा।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए सामाजिक कामों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आपकी छवि अच्छी रहेगी और आपको एक नई पहचान मिलेगी, लेकिन आप अपने मन में प्रेम और सहयोग की भावना बनाए रखें। माताजी को आप ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल-मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई-लिखाई में एकाग्र होकर जुटने के लिए रहेगा। आप इधर-उधर के कामों पर ध्यान ना लगाएं। आपको धन संबंधित मामलों को मिल बैठकर निपटना होगा। कोई कानूनी मामला आपके लिए सिरदर्द बन सकता है।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ से भरा रहने वाला है। आपको एक साथ कई काम हाथ लग सकते हैं, लेकिन आपको एक-एक करके निपटाना बेहतर रहेगा। आप किसी धार्मिक संस्था से जुड़कर अच्छा नाम कमाएंगे। आपके मित्र के रूप में कुछ शत्रु हो सकते हैं।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए बिजनेस के लिहाज से कुछ कमजोर रहने वाला है, क्योंकि आपको बिजनेस में मन मुताबिक लाभ न मिलने से आप परेशान रहेंगे। आपकी किसी नई संपत्ति को खरीदने की इच्छा पूरी हो सकती है। आपको किसी नए काम को करना बेहतर रहेगा।
कन्या (Virgo)
आज आप किसी नए वाहन की खरीदारी कर सकते हैं। आप अपने भाई के लिए कुछ धन का इंतजाम करेंगे। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। आपने यदि किसी को धन उधार दिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है। आपकी किसी नहीं संपत्ति को खरीदने की इच्छा पूरी हो सकती है।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको किसी विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाए रखना होगा। आप बेवजह किसी बात को लेकर क्रोध न करें। संतान यदि आपको जिम्मेदारी देंगे, तो वह उसमें ढील दे सकते है। आपका शेयर मार्केट में भी कोई नुकसान हो सकता है।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए उलझनों से भरा वाला रहने वाला है। आपको एक साथ कई काम लगने से आप परेशान रहेंगे, लेकिन आपके स्वभाव में भी चिड़चिड़ापन रहेगा, जिससे परिवार के सदस्य भी परेशान रहेंगे। आपको राजनीति में सोच समझकर कदम बढ़ाना होगा, क्योंकि वहां विरोधी आपके खिलाफ कोई ना कोई चाल चलते रहेंगे।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए किसी कानूनी मामले में सफलता दिलाने वाला रहेगा, क्योंकि आपकी किसी पैतृक संपत्ति की प्राप्ति हो सकती हैं। आप किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचें। बिजनेस में आपकी कोई डील यदि अटकी हुई थी, तो वह आपके किसी मित्र की मदद से फाइनल हो सकती है।
मकर (Capricorn)
आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपके लिए दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी। आप कहीं घूमने-फिरने जाएं, तो वाहनों का प्रयोग आप सावधान रहकर करें, क्योंकि वाहन की अकस्मात खराबी के कारण आपका धन खर्च बढ़ सकता है।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए ईषालु और झगड़ालु लोगों से दूरी बनाकर रखने के लिए रहेगा। परिवार में ही आपके खिलाफ कोई सदस्य षडयंत्र रच सकता है। आपको अपनी बुद्धि का प्रयोग करके लोगों से अपने काम निकालने होंगे। रक्त संबंधी रिश्तों में दूरियां आ सकती है।
मीन (Pisces)
आज आपकी कार्यक्षेत्र में किसी बात को लेकर वाद-विवाद होने की संभावना है, इसलिए आप किसी छोटे-से छोटी बात को नजरअंदाज करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। परिवार के किसी सदस्य से धन को लेकर कोई वादा बहुत ही सोच समझ कर करें। आपकी कोई इच्छा यदि अधूरी थी, तो वह पूरी हो सकती है, जिससे आपको खुशी होगी।