खबरिस्तान नेटवर्क: कई बार ऐसा होता है कि जल्द बाजी में हम ट्रेन में तो चढ़ जाते हैं लेकिन पैसे घर ही भूल जाते हैं। ऐसे में अब आपकी इस समस्या का हल रेलवे ने निकाल लिया है। जी, हां अब देश में पहली बार चलती ट्रेन में एटीएम लगा दिया गया है। इसका ट्रॉयल भी सफल रहा है। यह एटीएम नासिक के मनमाड और मुंबई के बीच चलने वाली पंचवटी एक्सप्रेस के एसी कोच में लगा है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इसका परीक्षण भी सफल रहा है। ऐसे में इस ट्रेन को फास्ट कैश एक्सप्रेस कहा जा रहा है।
नेटवर्क की है समस्या
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि टेस्ट में कुछ मौकों पर छोड़कर एटीएम ने अच्छे से ही काम किया है लेकिन थोड़ी देर के लिए सिग्नल गायब हो गए थे। यह इगतपुरी और कसारा के बीच में हुआ है। इस इलाके में नेटवर्क की समस्या है और कुछ सुरंगे भी हैं।
ट्रेन में लगाया गया इस बैंक का एटीएम
भुसावल DRM (मंडल रेल प्रबंधक) के अनुसार, इसके परिणाम अच्छे थे। ऐसे में अब इस सहुलियत के बाद लोग ट्रेन में भी पैसे निकाल पाएंगे। मशीन के प्रदर्शन पर भी लगातार नजर रखी जाएगी। यह एटीएम रेलवे के भुसावल डिवीजन और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के बीच का ही सहयोग है। पंचवटी एक्सप्रेस के सारे 22 कोच वेस्टिब्यूल के साथ जुड़े हुए हैं ऐसे में आप एटीएम तक आसानी से पहुंच सकते हैं। वेस्टिब्यूल का अर्थ है कि ट्रेन के डिब्बों को जोड़ने वाला रास्ता।
सुरक्षा का भी रखा जाएगा ध्यान
सुरक्षा के बारे में बात करते हुए अधिकारियों ने कहा कि एटीएम कियोस्क को बंद किया जा सकता है। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे से इस पर 24 घंटे नजर रखी जाएगी। यह एटीएम न सिर्फ पैसे निकालने के लिए ही फायदेमंद है बल्कि यह चेक बुक ऑर्डर करने और स्टेटमेंट को प्राप्त करने में भी मदद करेगा। यह एक तरह से चलती फिरती बैंक की शाखा जैसा है।
दूसरी ट्रेनों में भी जल्द शुरु होगी सर्विस
पंचवटी एक्सप्रेस का रेक 12071 मुंबई-हिंगोली जनशताब्दी एक्सप्रेस के साथ शेयर किया है ऐसे में यह एटीएम मनमाड-नासिक रुट से आगे, हिंगोली जाने वाले लंबी दूरी यात्रियों के लिए भी उपलब्ध होगा। दोनों ट्रेंने तीन रेक शेयर करती हैं। अधिकारियों का कहना है कि यदि ऑन-बोर्ड एटीएम सेवा लोकप्रिय होगी तो इसको बाकी प्रमुख ट्रेनों में भी बढ़ाया जाएगा। इसका अर्थ है कि यदि लोग इस एटीएम को पंसद करेंगे तो इसको बाकी ट्रेनों में भी लगा दिया जाएगा। इससे यात्रियों को बहुत फायदा होगा। अब उन्हें पैसे निकालने के लिए स्टेशन पर उतरने की जरुरत नहीं पड़ेगी और वह आसानी से ट्रेन में भी पैसे निकाल पाएंगे।