गुड मॉर्निंग जी।
आज है बॉलीवुड एक्टर सौरभ शुक्ला का जन्मदिन
पंजाब में 10 दिनों के लिए 8 ट्रेनें रद्द
बटाला जंक्शन पर चल रहे नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य को ध्यान में रखते हुए 8 ट्रेनों को 10 दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर
13 से 16 मार्च तक छुट्टी का ऐलान
उत्तर प्रदेश में होली और होलिका दहन के अवसर पर चार दिन की लगातार छुट्टी रहेगी। इस दौरान सरकारी कर्मचारियों । पढ़ें पूरी खबर
DAV स्कूल की वैन को ट्रक ने मारी टक्कर
बिहार के छपरा में बच्चों से भरी स्कूल को वैन को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूल के 15 बच्चे जख्मी हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर
मुश्किलों में घिरे पास्टर बरजिंदर सिंह
पास्टर बरजिंदर सिंह की मुश्किलें बढ़ती हुई नज़र आ रही है। महिला के केस दर्ज करवाने के बाद अब कपूरथला पुलिस ने स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया है। पढ़ें पूरी खबर
Road Accident में मिलेगा मुफ़्त इलाज
जो लोग रोड एक्सीडेंट का शिकार हो जाते हैं, उनको केंद्र सरकार ने बड़ी राहत दी हैं। इसके मुताबिक रोड एक्सीडेंट में घायलों को इसी महीने यानी मार्च 2025 से डेढ़ लाख रुपए तक का फ्री इलाज मिलेगा। पढ़ें पूरी खबर
12 मार्च को पंजाब बंद का ऐलान
पंजाब में 12 मार्च को बंद का ऐलान किया गया है। दरअसल पास्टर प्रॉफिट बरजिंदर सिंह के खिलाफ कपूरथला में एक महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया है। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब सरकार का रेवेन्यू अफसरों को अल्टीमेटम
पंजाब में सरकार ने रेवेन्यू अधिकारियों को आखिरी चेतावनी जारी की है। सरकारी की तरफ से जारी चेतावनी में कहा गया है। पढ़ें पूरी खबर
होली पर गोरखपुर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें
होली पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने चंडीगढ़ और अंबाला कैंट से 3 स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। पढ़ें पूरी खबर
PSEB ने 12वीं के इंग्लिश का एग्जाम किया रद्द
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने 12वीं क्लास के इंग्लिश का एग्जाम रद्द कर दिया है। शिक्षा बोर्ड ने यह एग्जाम फिरोजपुर जिले के सीनियर सेकेंडरी बॉयज स्कूल के रद्द किए हैं। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब के मौसम को लेकर आई बड़ी Update
पंजाब में बारिश के बाद फिर से धूप निकली हुई है। वहीं आज बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। कहीं भी बारिश की कोई संभावना नहीं है। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
5 मार्च 2025 को फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि है। इस तिथि पर कृत्तिका नक्षत्र और वैधृति योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो बुधवार को अभिजीत मुहूर्त नही रहेगा। राहुकाल 15:25−16:52 मिनट तक है। चंद्रमा मेष राशि में संचरण करेंगे।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए सुख-सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लेना है। आपका किसी काम को लेकर दूसरों पर निर्भर नहीं रहना है। आप ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से धन उधार ले सकते हैं। आपको परिवार के सदस्यों का पूरा साथ मिलेगा और यदि किसी काम में समस्या आ रही थी, तो वह आपके किसी परिजन की मदद से दूर होगी।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए मौज मस्ती भरा रहने वाला है। आपके खर्च अधिक रहेंगे। आप बिना सोचे समझे खर्च करेंगे, जिसका असर आपकी आर्थिक स्थिति पर पड़ेगा। संतान किसी पढ़ाई के लिए कहीं बाहर जा सकती है। आपका कोई रुका हुआ काम पूरा करने के लिए आपको किसी से मांगकर वाहन चलाने से बचना होगा।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपकी पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। जो लोग सिंगल है, वह परिवार के सदस्य से अपने प्यार को मिलवा सकते हैं। आपको अपने कर्ज को लेकर उन्हे उतारने पर पूरा ध्यान देना होगा। आपके परिवार का कोई सदस्य नौकरी के लिए घर से दूर जा सकता है।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए वाणी और व्यवहार में मधुरता बनाए रखने के लिए रहेगा। आपकी सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी। आपके एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलेगी। आप अपनी संतान की फरमाइश पर किसी नए वाहन की खरीदारी कर सकते हैं। आपको अपने आसपास रह रहे शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। पारिवारिक जीवन में चल रही कठिनाइयों से राहत मिलेगी। आपको घर परिवार में चल रही समस्याओं को दूर करना होगा। आपकी कुछ विशेष व्यक्तियों से मुलाकात होगी। आपको कोई फैसला थोड़ा सोच समझकर लेना होगा। आप अपनी शारीरिक समस्याओं को लेकर नजरअंदाज ना करें।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। नवविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है। शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोगों को किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह की आवश्यकता होगी। आपकी अपनी माता जी से यदि किसी बात को लेकर नाराजगी चल रही थी, तो आप उन्हे मनाने की पूरी कोशिश करेंगे।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए बुद्धि और विवेक से काम लेने के लिए रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको अपने सहयोगियों का पूरा साथ मिलेगा। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है। आप अपने घर किसी पूजा-पाठ की तैयारी कर सकते हैं। आप किसी दोस्त के साथ कहीं घूमने फिरने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए कुछ विशेषकर दिखाने के लिए रहेगा। आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। पिताजी का कोई पुराना रोग उभरने से आप परेशान रहेंगे। आपकी भागदौड़ भी अधिक रहेगी। आप किसी नई गाड़ी की खरीदारी कर सकते हैं। आपको धन को लेकर किसी दूसरे पर डिपेंड नहीं रहना है। आपके भाई से किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आपके मन में टेशन बनी रहेगी। आपको किसी से कोई बात नहीं बोलनी है, जो कि बुरी लगे। आपको अपनी संतान से किए हुए वादे को पूरा करना होगा। आप अपने घर की मरम्मत आदि की भी योजना बना सकते हैं। आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए बिजनेस के लिए आपसे अच्छा रहने वाला है। आपको आपका रुका हुआ धन मिल सकता है। परिवार में किसी सदस्य के विवाह को लेकर आप अपने किसी मित्र से बातचीत कर सकते हैं। आप किसी नए इलेक्ट्रॉनिक आइटम को अपने घर लेकर आ सकते हैं।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको किसी दूसरी नौकरी का ऑफर आ सकता है। आपको कार्यक्षेत्र में अपनी अच्छी सोच का लाभ उठाएंगे, लेकिन आपको किसी दूसरे पर अपने कामों को लेकर डिपेंड रहने से बचना होगा। वाहनों का प्रयोग आप सावधान रहकर करें। आपको अपने कामों को समय रहते निपटाने की आवश्यकता है।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। आपने यदि पार्टनरशिप में किसी बिजनेस में हाथ बढ़ाया, तो उसमें आपको बाकी का पूरा साथ मिलेगा। आपके मन में किसी बात को लेकर शांति बनी रहेगी, लेकिन भगवान की भक्ति में आपका खूब मन लगेगा। आप अच्छे भोजन का आनंद लेंगे। जीवनसाथी से यदि कुछ अनबन चल रही थी, तो वह भी बातचीत के जरिए दूर होगी।