होली से पहले मौसम फिर खराब हो सकता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 20 मार्च तक पूर्वी, मध्य और आसपास के एरिया में गरज, बिजली और ओलावृष्टि के साथ हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है।
इस दिन होगा वेस्टर्न डिस्टर्बन्स एक्टिव
मौसम विभाग की मानें तो एक और ताजा वेस्टर्न डिस्टर्बन्स के आज रात से सक्रिय होकर पश्चिमी हिमालयी इलाकों के मौसम में बदलाव करने का अनुमान है। जिससे अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। इसके साथ ही 20 से 23 मार्च तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी की भविष्यवाणी की गई है।
19 मार्च को ओलावृष्टि की संभावना
आईएमडी के अनुसार, 20 से 21 मार्च के दौरान पश्चिम बंगाल में तेज़ हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश और 19 मार्च को ओलावृष्टि होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 19-20 मार्च के दौरान ओडिशा, विदर्भ, छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश में बिजली और तेज़ हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है।
मौसम विभाग के मुताबिक, झारखंड, ओडिशा, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में 19 से 20 मार्च तक, बिहार में 19 से 21 मार्च तक गरज, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा 19 मार्च को विदर्भ, पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ तथा 19 मार्च को झारखंड और ओडिशा में ओलावृष्टि होने की संभावना है। 19 और 20 मार्च को ओडिशा और 19 मार्च को छत्तीसगढ़ और झारखंड में भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है।