एप्पल ने आईफोन 15 सीरीज को पिछले साल सितंबर महीने में लॉन्च किया था। वहीं होली से पहले फ्लिपकार्ट पर आईफोन 15 काफी सस्ते में मिल रहा है। कंपनी बिना किसी बैंक ऑफर के 11 हजार रुपए से ज्यादा का डिस्काउंड दे रही है। ग्राहक आईफोन के 128GB स्टोरेज वेरिएंट लप अभी सिर्फ 65,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं।
बता दें कि डील को और जबरदस्त बनाने के लिए फ्लिपकार्ट HDFC बैंक क्रेडिट होल्डर्स को एक्ट्रा 1 हजार रुपए का इंसटेंट डिस्काउंट दे रहा है, जिससे इसकी कीमत कम होकर 64,999 रुपए हो जाती है। इसकी कीमत कम होकर 64,999 रुपए हो जाती है।
एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा
इसके अलावा अगर आप 47,500 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर चुनते हैं तो और भी ज्यादा पैसे बचा सकते हैं। हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी फोन की एक्सचेंज वैल्यू पुराने डिवाइस की कंडीशन पर निर्भर करता है। आपको बता दें कि कोई भी प्लेटफॉर्म कभी भी यूजर्स को दिखाए गए एक्सचेंज ऑफर का फुल अमाउंट नहीं देता है।
इसलिए आपके पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर कम डिस्काउंट मिलने की संभावना है, लेकिन ऑफर के साथ आप iPhone 15 को काफी कम कीमत पर भी खरीद सकते हैं।
जानें फीचर्स
आईफोन 15 पंच होल डिजाइन के साथ आने वाला एप्पल का पहला फोन है जो ओवरऑल यूजर एक्सपीरियंस को काफी शानदार बना देता है। हालांकि फोन में कोई भी 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट नहीं मिलता है जो लोग 60Hz स्क्रीन का यूज कर रहे हैं, वे अभी भी हाई रिफ्रेश रेट को मिस करेंगे। फिर भी फोन का स्क्रॉलिंग एक्सपीरियंस काफी स्मूथ है और डिस्प्ले भी काफी ब्राइट है।
मिलते हैं कैमरा अपग्रेड
iPhone 14 की तुलना में, यह फोन कैमरा अपग्रेड में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरे ऑफर कर रहा है। आप बेहतर कलर के साथ हाई क्वालिटी वाले फोटो ले सकते हैं। जबकि iPhone 14 की तुलना में बैटरी के मामले में ज्यादा अपग्रेड नहीं है, Apple दो दिनों के यूज का वादा करता है, हालांकि इस्तेमाल के दौरान ये फोन सिर्फ एक ही दिन चलता है।
अच्छी Resale वैल्यू
Android फोन की तुलना में iPhones बेहतर Resale वैल्यू ऑफर करते हैं, जो iPhone 15 में अपग्रेड करना ज्यादा फायदे वाली डील बन जाती है। हालांकि जिन लोगों का बजट कम है, वे iPhone 14 खरीद सकते हैं। यह फोन भी बेहतर कैमरा आउटपुट के साथ शानदार परफॉर्मेंस ऑफर करता है।