बटाला जंक्शन पर चल रहे नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य को ध्यान में रखते हुए 8 ट्रेनों को 10 दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है। इनमें अमृतसर-पठानकोट 54611, पठानकोट-अमृतसर 45614, अमृतसर-पठानकोट 14633, पठानकोट-अमृतसर 54616, पठानकोट-वेरका 74674, वेरका-पठानकोट 74673 शामिल हैं।
इसी प्रकार अमृतसर-कादियां 74691 और कादियां से अमृतसर 74692 को 4 से 12 मार्च तक रद्द कर दिया गया है। जबकि अमृतसर से पठानकोट जाने वाली ट्रेन 74671 7 से 9 मार्च तक अमृतसर से 50 मिनट देरी से रवाना होगी। इसके साथ ही पांच से 10 मार्च तक ट्रेन 18101 व 18309 टाटानगर सबलपुर जम्मू तवी तथा आठ से 13 मार्च तक ट्रेन 18102 व 18310 जम्मू तवी टाटानगर सबल के रूट में परिवर्तन किया गया है।