जो लोग रोड एक्सीडेंट का शिकार हो जाते हैं, उनको केंद्र सरकार ने बड़ी राहत दी हैं। इसके मुताबिक रोड एक्सीडेंट में घायलों को इसी महीने यानी मार्च 2025 से डेढ़ लाख रुपए तक का फ्री इलाज मिलेगा। ये नियम प्राइवेट हॉस्पिटल के लिए भी अनिवार्य हैं। देशभर में इस योजना को लागू किया जाएगा।
घायल की देख रेख करेगा हॉस्पिटल
NHAI ऑफिसर के मुताबिक घायल को कोई आम आदमी या पुलिस ही हॉस्पिटल पहुंचाएगी। हॉस्पिटल में उसका इलाज तुरंत शुरू हो जाएगा और आपको पैसे जुटाने के लिए भी घबराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस नियम के अधीन प्राइवेट और सरकारी दोनों ही हॉस्पिटल को कैशलेस इलाज देना होगा।
कैसे मिलेगा कैशलेस ट्रीटमेंट का फायदा
इस योजना का लाभ पाने के लिए सबसे पहले इस योजना के तहत लिस्टिड हॉस्पिटल मे घायल को भर्ती करवाना होगा । फिर पुलिस को एक्सीडेंट की सूचना दें और हादसे की पूरी डिटेल्स अच्छे से बताए। उसके बाद पीड़ित की डॉक्यूमेंटेशन होगी,आई डी कार्ड जमा करवाने के बाद मुफ़्त इलाज शुरू हो जाएगा।
डेढ़ लाख से ऊपर खर्च पर खुद देने होंगे पैसे
अगर इलाज में डेढ़ लाख से ज्यादा का खर्च आता हैं तो बिल पीड़ित या उसके परिवार को ही भरना होगा। सरकार की कोशिश है कि डेढ़ लाख की राशि को बढ़ाकर 2 लाख रुपए तक किया जा सके।
बता दें कि दुर्घटना के बाद का एक घंटा ‘गोल्डन ऑवर’ कहलाता हैं। इस दौरान इलाज न मिलने पर कई लोगों की मौत हो जाती हैं। इन्ही हादसों को कम करने के लिए यह योजना शुरू की जा रही हैं।