पास्टर बरजिंदर सिंह की मुश्किलें बढ़ती हुई नज़र आ रही है। महिला के केस दर्ज करवाने के बाद अब कपूरथला पुलिस ने स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया है। SIT की 3 सदस्यों की टीम इस मामले पर अब जांच करेगी। जबकि पास्टर बरजिंदर अपने ऊपर लगे आरोपों को नकार चुके हैं।
ये तीन अधिकारी करेंगे जांच
जानकारी के मुताबिक SIT टीम का नेतृत्व एसपी रूपिंदर कौर करेंगी। जिसमें डीएसपी दीपकरण सिंह और एसएचओ बिक्रमजीत सिंह शामिल हैं। SSP ने गौरव तूर ने बताया कि SIT टीम को जल्द से जल्द इस मामले पर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है।
महिला ने लगाए हैं ये गंभीर आरोप
महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि पास्टर बरजिंदर सिंह जालंधर के ताजपुर गांव में मसीही सत्संग करता है। इसी सत्संग में उसके माता-पिता साल 2017 में जाना शुरू कर किया। जहां से उसने मेरा नंबर लिया और मेरे साथ उल्टी-सीधी बातें करने लगा। इसके ऐसे मैसेज से डरने लगी। वह इन हरकतों को अपने माता-पिता को बताने से भी डरने लगी थी, लेकिन उसके फोन पर गलत बातें करने का सिलसिला जारी रहा।
पीड़ित महिला ने आगे बताया कि उसके बाद 2022 में उसने मुझे संडे के दिन चर्च में कैबिन में अकेले बिठाना शुरू कर दिया। जब-जब वह कैबिन में अकेली होती थी, तो यह कैबिन में आकर उसे गलत तरीके से छूता था। जिससे वह बुरी तरह से डरी हुई है। उसने अंदेशा जताया कि ये हमें मरवा देगा। यदि उसे व उसके माता-पिता, पति और भाई को कुछ भी जान-माल का नुकसान हुआ तो इसका जिम्मेवार बरजिंदर सिंह और अवतार सिंह होंगे।
मेरे खिलाफ प्रोपेगैंडा चलाया जा रहा
पास्टर बजिंदर ने कहा कि महिला ने जो भी आरोप लगाए हैं वह सभी बेबुनियाद हैं। आरोपों में कोई भी सच्चाई नहीं है और मन गढ़ंत कहानी बनाई गई है। कॉलेज के पीछे जाने की जो बात है तो किसी कैमरे में तो रिकॉर्ड हुआ होगा। पूरे चर्च में सभी को मालूम था कि उसे दुष्ट आत्मा की दिक्कत थी। मेरे खिलाफ प्रोपगैंडा तैयार किया जा रहा है।