ख़बरिस्तान नेटवर्क, कपूरथला : सीआईए स्टाफ व थाना सुभानपुर की पुलिस ने जालंधर-अमृतसर हाईवे पर ज्वाइंट ऑपरेशन में 6 किलो हेरोइन व 7 लाख रुपए की ड्रग मनी के साथ 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके साथ ही आरोपियों से दो गाड़ियां भी बरामद की है। एसएसपी राजपाल संधू ने बताया कि पकड़े गए मुख्य तस्कर पर पहले से 22 केस अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। वह 3 महीने पहले ही जेल से बाहर आया और आते ही उसने फिर तस्करी शुरू कर दी। थाना सुभानपुर में NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।
दिल्ली से मंगवाते थे हेरोईन
उन्होंने आगे कहा कि नशा तस्करों ने दिल्ली से हेरोइन मंगवाकर रमीदी पुल के नीचे सप्लाई और पैसों का लेनदेन तय किया गया था और जिस बारे सूचना के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। इन आरोपियों की पहचान कश्मीर सिंह, स्वर्ण सिंह, अमनदीप सिंह और दो सगे भाई राहुल और अतुल के रूप में हुई है।
एसएसपी राजपाल संधू ने आगे बताया कि स्विफ्ट कार PB-09 एके-1703 स्वर्ण सिंह उर्फ चापड़ से 2, अमनदीप से 1 और अतुल से 1 किलो हेरोइन और 6 लाख और कश्मीर सिंह से दो किलो हेरोइन और एक लाख रुपये की राशि बरामद की गई। दिल्ली निवासी दोनाें भाइयों की टाटा हेक्सा कार नंबर HR-26-DD-2984 भी जब्त कर ली गई है।
उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिलने पर एसपी (इंवेस्टिगेशन) रमनिंदर सिंह, डीएसपी (डी) गुरमीत सिंह और सीआईए इंस्पेक्टर जरनैल सिंह पर आधारित स्पेशल टीम ने योजना बनाकर एसआई लाभ सिंह व टेक्नीकल सेल इंचार्ज एएसाआई चरणजीत सिंह सहित पुलिस पार्टी ने इस ऑपरेशन अंजाम तक पहुंचाया।
तस्करों को ट्रैप लगाकर पकड़ा
उन्होंने बताया कि सुखदेव सिंह उर्फ सेबी निवासी डोगरांवाल व उसका पिता कश्मीर सिंह ए-श्रेणी के बड़ा तस्कर है और दिल्ली से हेरोइन मंगवा कर पंजाब में सप्लाई करते थे। इस पर पुलिस टीम ने ट्रैप लगाया और सुखदेव सिंह ने सप्लाई लेने और पैसों के लेन-देन के लिए अपने पिता कश्मीर सिंह, रिश्तेदार स्वर्ण सिंह और अमनदीप को स्विफ्ट कार से भेजा, जिन्हें पुलिस टीम ने मौके पर ही रेड करके गिरफ्तार कर लिया गया और इनसे छह किलो हेरोइन और सात लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई।
5 आरोपियों के खिलाफ NDPS के तहत मामला दर्ज
एसएसपी ने कहा कि पांचों के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 21(सी), 29 के तहत तिथि थाना सुभानपुर में केस दर्ज कर लिया है। नशे के कारोबार में शामिल तत्वों को कड़ी चेतावनी देते हुए एसएसपी राजपाल सिंह संधू ने कहा कि जिला पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ पूरी सख्ती की जा रही है और नशे का कारोबार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कश्मीर सिंह पर 22 व सेबी पर 12 मामले दर्ज
एसएसपी कपूरथला ने बताया कि कश्मीर सिंह का पूरा परिवार तस्करी में शामिल है। कश्मीर सिंह पर 22 और उसके बड़े बेटे सुखदेव सिंह सेबी पर 12 एनडीपीएस एक्ट के केस दर्ज हैं। इस समय भी सेबी आधा किलो हेरोइन और 15 लाख ड्रग मनी के मामले में भगौड़ा है और पुलिस को वांटेड है। वहीं कश्मीर सिंह भी करीब साढ़े 9 साल की सजा काट कर तीन माह पहले ही जेल से छूटा है और आते ही फिर नशा तस्करी में जुट गया।