कपूरथला पुलिस ने BA फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट को उसके साथी के साथ आधा किलो हेरोइन की खेप समेत गिरफ्तार किया है। पकड़े दोनों गए आरोपियों से हेरोइन के अलावा एक पिस्टल 7.65 एमएम और 5 कारतूस और एक बाइक भी बरामद की गई है। कोर्ट ने दोनों आरोपियों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस ने पीछा कर दोनों को पकड़ा
एसपी डी सरबजीत राय ने बताया कि पुलिस टीम लिंक रोड गांव भौर के समीप गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस को एक बाइक पर सवार होकर दो युवक आते दिखाई दिए, जोकि पुलिस को देखकर पीछे मुड़ने लगे। पुलिस टीम ने पीछा करके उन्हें दबोच लिया। दोनों ने पूछताछ में अपना नाम नवदीप सिंह उर्फ जोबन और जसकरण सिंह उर्फ करण बताया। पुलिस को तलाशी दौरान दोनों से 250-250 ग्राम हेरोइन, एक देसी पिस्टल 7.65 एमएम, पांच कारतूस और बाइक बरामद हुआ।
एक फर्स्ट ईयर और दूसरा 11वीं का स्टूडेंट
एसपी ने बताया कि जोबन गुरु नानक कॉलेज फिरोजपुर का बीए फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है और हाईफाई लाइफ स्टाइल के लिए नशे के धंधे में उतर आया। जबकि करण बारहवीं पास है और खेती करता है। इनके बैकग्राउंड की जांच की जा रही है। सुल्तानपुर लोधी की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की प्रबल संभावना है।