ख़बरिस्तान नेटवर्क, कपूरथला : PNB का ATM तोड़कर पैसे निकालने के आरोप में तीन आरोपियों को काबू कर किया है। आरोपियों की पहचान हैप्पी पुत्र मक्खन वासी भगवानपुर कोतवाली, गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र नछत्तर चंद उर्फ देबा वासी मोठांवाल सुल्तानपुर लोधी व हरजीत सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह वासी मोहल्ला संतपुरा नई कालोनी शेखूपुर के रूप में हुई है।
कैमरों पर स्प्रे डाल लूटने की कोशिश
पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक 9 सितंबर को पंजाब नेशनल बैंक शेखूपुर ब्रांच के ATM में लगे कैमरों पर स्प्रे डाल कर ATM को तोड़ने की कोशिश की गई थी। जिस संबंधी बैंक मैनेजर बलबीर राम ने मामला दर्ज करवाया गया था। DSP सब डिवीजन हरप्रीत सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो पता लगा कि हैप्पी पुत्र मक्खन वासी भगवानपुर कोतवाली, गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र नछत्तर चंद उर्फ देबा वासी मोठांवाल सुल्तानपुर लोधी, लखविंदर सिंह उर्फ लक्की पुत्र कुलबीर सिंह वासी शेखूपुर व हरजीत सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह वासी मोहल्ला संतपुरा नई कालोनी शेखूपुर ने वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने तीन आरोपितों को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
आरोपियों से प्लैटिना-स्पलैंडर बाइक समेत बरामद हुआ यह सामान
हिरासत में लिए गए आरोपियों से एक प्लैटिना बाइक, स्पलैंडर बाइक, गैस सिलेंडर छोटा, ऑक्सीजन सिलेंडर, गैस कटर, 20 फुट गैस पाइप व 1 प्लास बरामद किया गया है। डीएसपी ने बताया कि लखविंदर सिंह उर्फ लक्की पुत्र कुलबीर सिंह वासी शेखूपुर की गिरफ्तारी अभी बाकी है। आरोपियों का दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल कर लिया गया है।