जालंधर में आज सुबह सुबह बिजली कट लगेगा, जिसके कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इस दौरान 132 के.वी. अर्बन एस्टेट सब-स्टेशन से चलते 11 के.वी. न्यू मॉडल टाऊन फीडर आज सुबह 9 से 11.30 तक बंद रहेगा।
सुबह 9 से 11 बजे तक बंद रहेगी बिजली
जिसके कारण मॉडल टाऊन गरुद्वारा साहिब इलाका, माडर्न अस्पताल के आस-पास का क्षेत्र, डेरा सत करतार मार्कीट व पीछे का इलाका, न्यू जवाहर नगर, मॉल रोड, मॉडल टाऊन मार्कीट के आस-पास के इलाके प्रभावित होंगे। इसी तरह से 11 के.वी. नकोदर रोड व भार्गव कैंप फीडर सुबह 9 से 11 बजे तक बंद रहेंगे।
यह इलाके प्रभावित होंगे
जिसके कारण भार्गव कैंप मुख्य बाजार, चफ्ली चौक, लड़कों का स्कूल, कैंप अड्डा, ताहली चौक, अबादपुरा गली नंबर 1 से 6, रमेश्वर कालोनी, संतपुरा गुरुद्वारा, लिंक कॉलोनी, नारी निकेतन, रविदास मार्कीट व आस-पास के इलाके प्रभावित होंगे।