जालंधर में आज 2 बजे तक कई इलाकों में बिजली बंद रहेगी। जांलधर में ट्रैफिक पुलिस ने आज पांचवे दिन भी रेहड़ी, फड़ी व दुकानों के बाहर वाहन व सामान रखने वालों पर कार्रवाई की। अमृतसर के नजदीकी छज्जलवंडी गांव के एक ही रात में तीन गुरुद्वारों में चोरों ने चोरी की। पंजाब में कांग्रेस और आप के गठबंधन पर सवाल बरकार।
आज के इवेंट
जालंधर में आज बद्री दास कालोनी, न्यू जवाहर नगर, रेडियो कॉलोनी, मॉर्डन कालोनी, गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम, महावीर मार्ग, एपीजे स्कूल और कॉलेज, गुरु नानक मिशन चौक में 2 बजे तक बिजली नहीं रहेगी।
ज्ञानवापी केस में ASI सर्वे से जुड़ी रिपोर्ट सार्वजनिक करने की हिंदू पक्ष की अर्जी पर वाराणसी कोर्ट फैसला सुनाएगी। मुस्लिम पक्ष की मांग है कि रिपोर्ट सार्वजनिक न की जाए।
शराब नीति केस में ED ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले एजेंसी ने उन्हें 2 नवंबर को समन किया था, लेकिन वो पेश नहीं हुए।
बीते दिन की खबरें
जालंधर में ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई, रेहड़ी व फड़ी वालों को दी वार्निंग
जांलधर में ट्रैफिक पुलिस ने आज पांचवे दिन भी रेहड़ी, फड़ी व दुकानों के बाहर वाहन व सामान रखने वालों पर कार्रवाई की। पढ़े पूरी खबर
गुरुद्वारे की प्रधानगी को लेकर दो गुटों में लड़ाई
गुरदासपुर के गोहत पोखर में गुरुद्वारे की अध्यक्षता को लेकर दो गुटों आपस में उलझ गए। गुरद्वारा पद को लेकर मीटिंग बुलाई गई थी। पढ़े पूरी खबर
AAP और कांग्रेस पंजाब में समझौता नहीं चाहते
दिल्ली में I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक में भले ही आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने हाथ मिला लिया हो, लेकिन पंजाब में दोनों पार्टियां हाथ मिलाने के लिए अंदरखाते तैयार नहीं है। पढ़े पूरी खबर
अमृतसर में एक ही रात में 3 गुरुद्वारों में चोरी
अमृतसर के नजदीकी छज्जलवंडी गांव के एक ही रात में तीन गुरुद्वारों में चोरों ने चोरी की। चोरों ने कहीं गोलक तोड़ दिया तो कहीं गोलक उठाकर ही ले गए। पढ़े पूरी खबर
पंजाबी सिंगर कमल ग्रेवाल पर पुलिस ने दर्ज किया मामला
पंजाबी सिंगर कमल ग्रेवाल पर पुलिस ने अलग-अलग मामलों में केस दर्ज कर लिए हैं। पढ़े पूरी खबर
अमृतसर में हथकड़ी छुड़ा भाग रहा अमृतपाल ढेर
अमृतसर के जंडियाला गुरु में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से फायरिंग हुई। इस मुठभेड़ के दौरान मशहूर गैंगस्टर अमृतपाल अमरी मारा गया। पूरी खबर पढ़ें
UAPA और PMLA एक्ट को लेकर पंजाब सरकार को आदेश
पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने सस्पेंड किए गए पुलिस मुलाजिमों पर अनलॉफुल एक्टिविटज प्रिवेंशन एक्ट(UAPA) लगाने को लेकर फैसला सुनाया है। पूरी खबर पढ़ें
वंदे भारत स्टॉपेज के लिए सांसद रिंकू रेल मंत्री से मिले
रेलवे की तरफ से नई वंदे भारत एक्सप्रेस 30 दिसंबर को दिल्ली से अमृतसर के लिए शुरु होने जा रही है। जिसका स्टॉपेज ना तो कैंट स्टेशन पर दिया गया है और ना ही जालंधर स्टेशन पर। पूरी खबर पढ़ें
जालंधर आ रही कार बेकाबू होकर नहर में गिरी
फगवाड़ा में एक कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। इस दौरान एक महिला और एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना मिलते ही नाके पर खड़े पुलिसकर्मी तुरंत नहर में कूद गए । पूरी खबर पढ़ें
शिमला से भी ज्यादा ठंडा हुआ पंजाब
पंजाब में जबरदस्त ठंड पड़ रही है। कई जिलों का तापमान शिमला से नीचे पहुंच गया है। शीतलहर के बीच कोहरे का प्रकोप भी देखने को मिल रहा है। पूरी खबर पढ़ें
आज का पंचांग
वीरवार, 21 दिसंबर 2023 को मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि है। इस तिथि पर उत्तरभाद्रपदा नक्षत्र और व्यतिपाता योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो गुरुवार को अभिजीत मुहूर्त नहीं रहेगा। राहुकाल दोपहर 12:19 से 13:35 मिनट तक रहेगा। चंद्रमा मीन राशि में मौजूद रहेंगे।
जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे
मेष (Aries)
मेष राशि के लिए आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। आप किसी विशेष काम के चलते लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं, जिसके कारण आपके स्वास्थ्य में समस्या आ सकती है। परिजनों का साथ और सहयोग आप पर बना रहेगा। राजनीतिक में कार्यरत लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो उनका कोई विरोधी उन्हें धोखा दे सकता है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।
वृष (Taurus)
आज के दिन आपको सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो कोई समस्या सकती है। आपका कोई पुराना काम लंबे समय से यदि रुका हुआ था, तो वह भी पूरा होगा। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी। आर्थिक स्थिति को लेकर आप परेशान रहेंगे। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। व्यापार में किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो उसके वापस आने की संभावना बहुत कम है। परिवार में अपनों से संबंधों में मधुरता बनी रहेगी और आपको किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए दिन थोड़ा कमजोर रहेगा।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कहीं घूमने फिरने जा सकते हैं। परिवार में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर माहौल खुशनुमा रहेगा। सभी एक दूसरे के प्रति समर्पित नजर आएंगे। आपको पिताजी से किसी जरूरी जानकारी को लेकर वाद विवाद में नहीं पड़ना है।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी। आप लाभ के अवसरों को हाथ से जाने न देंगे और परिवार में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मुहर लगने से माहौल खुशनुमा रहेगा। किसी कानूनी मामले में आपको जीत मिलेगी और आपका किसी ने वाहन को खरीदने का सपना पूरा होगा।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए खान-पान पर ध्यान देने के लिए रहेगा। आप अपने कामों में कोई बदलाव ना लाएं नहीं तो बाद में आपको समस्या होगी। आपके रुठे व्यवहार के कारण आपका मन परेशान रहेगा। गृहस्थ जीवन जी रहे लोगों को साथी से अपने मन की बातों को छुपाने की कोशिश करनी होगी, क्योंकि उनके मन में बहुत कुछ चल रहा होगा।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आपके अंदर एक्स्ट्रा एनर्जी रहने के कारण आप उसे सही कामों में लगाए, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपके परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य में अकस्मात गिरावट के कारण आप भाग दौड़ में लगे रहेंगे और आप यदि किसी नए काम की शुरुआत करेंगे, तो वह भी चलते-चलते बंद हो जाएगा।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है। आपको साझेदारी में किसी काम की शुरुआत करना अच्छा रहेगा। परिवार में यदि आपसे कोई गलती हुई थी, तो आपको उसे सुधारने की कोशिश करनी है, नहीं तो इसका असर आपके आपसी रिश्ते पर भी पड़ सकता है।
धनु (Sagittarius)
धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन लाभ के अवसरों पर जीत दिलाने वाला रहेगा। आप अपने घर, वाहन और मकान आदि की खरीदारी कर सकते हैं, लेकिन कोई काम पूरा न होने से परिवार के सदस्य आपसे नाराज रहेंगे। आपको किसी संपत्ति की खरीदारी करते समय जरूरी बातों पर पूरा ध्यान देना होगा, नहीं तो वह आपके लिए अच्छी नहीं रहेगी।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। व्यवसाय में आपको हानि उठानी पड़ सकती है, इसलिए बहुत ही सोच विचारकर निवेश करें, तो बेहतर रहेगा। आपके कुछ विरोधी आपके ऊपर हावी होने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन आप अपने चतुर बुद्धि से आसानी से मात दे पाएंगे।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए कुछ समस्याएं लेकर आएगा। उन्हें आज अपने किसी विरोधी के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। व्यापार के क्षेत्र में किसी को कोई बड़ी रकम उधार में ना दें, नहीं तो समस्या आ सकती है। यदि आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जा रहे हैं, तो उसमें आपको वाहन बहुत ही सावधानी से चलना होगा।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए सेहत के लिहाज से थोड़ा कमजोर रहने वाला है। आपका मन धार्मिक कार्यों की ओर अग्रसर रहेगा, जिससे आप भगवान की भक्ति में काफी लीन नजर आएंगे। परिवार में किसी पूजा पाठ का आयोजन होने से परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। बिजनेस में आप किसी परिवर्तन को कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छा लाभ लेकर आएगी।