जालंधर में कल 8 घंटे का बिजली का कट लगने वाला है। पावरकॉम सुबह 9 बजे से लेकर 5 बजे तक बिजली के कट लगाएगा। जिस कारण लोगों का संडे का दिन पूरा खराब हो सकता है और उन्हें गर्मी से परेशान होना पड़ेगा।
ये इलाके रहेंगे प्रभावित
पावरकॉम के मुताबिक एस/एसटीएन 132 केवी फोकल प्वाइंट जालंधर सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बिजली का कट लगेगा जिसमें गदईपुर, राजा गार्डन, बुलंदपुर, वर्धमान इंडस्ट्रीज के पास, डिलाइट इंडस्ट्रीज के पास, राजा गार्डन, स्वर्ण पार्क, रंधावा मसंदा पेट्रोल पंप के सामने, रोज एन्क्लेव, फोकल पॉइंट इंडस्ट्रीज, ग्लोब कॉलोनी, सैनी कॉलोनी, दादा कॉलोनी, बड़ा सईपुर, छोटा सईपुर, संजय गांधी नगर इलाके प्रभावित होंगे।
इन इलाकों में 5 घंटे का लगेगा का कट
इसी तरह एस/एसटीएन 66 केवी टांडा रोड जालंधर- सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बंद बिजली का कट लगेगा जिसमें न्यू एस्टेट, ओल्ड एस्टेट, कोटला रोड, थ्री स्टार, ट्रिब्यून, बुलंदपुर रोड, ट्रांसपोर्ट नगर और इंडस्ट्रियल एरिया प्रभावित होंगे।