जालंधर में आज 6 घंटे का बिजली का कट लगने जा रहा है। जिस कारण अर्बन एस्टेट फेस-2 मार्कीट, पैट्रोल पंप मार्कीट, ज्योति नगर, वरियाम नगर, मोता सिंह नगर, बस स्टैंड व आसपास के इलाके प्रभावित होंगे। इन इलाकों में सुबह 10 बजे से लेकर 4 बजे तक बिजली नहीं रहेगी।