पावरकॉम की तरफ से लगातार ही डिफाल्टरों पर कारवाई करके रिकवरी की जा रही है। शुक्रवार को पावरकॉम ने पांचो डिविजनों के अधीन आते इलाकों में स्पेशल ड्राइव चलाकर 2.87 करोड़ रुपए की रिकवरी डिफाल्टरों से की है। 25 स्पेशल टीमों ने चारों डिविजनों में 330 से अधिक डिफाल्टर उपभोक्ताओें के कनेक्शन भी काटे हैं। जिन्होंने लंबे समय से पावरकॉम के बिल के पैसे जमा नहीं करवाए थे।
इन जगहों पर काटे कनेक्शन
चीफ इंजीनियर आर.एल. सारंगल ने बताया कि मकसूदां डिविजन के एक्सईएन सन्नी भागरा की अगुवाई में गठित टीमों ने 60 कनेक्शन काटे और 69.08 लाख रुपए, फगवाड़ा मंडल के एक्सईएन हरदीप कुमार की टीमों ने 61 कनेक्शन काटे और 24.25 लाख रुपए, कैंट मंडल के एक्सईएन अवतार सिंह और टांडा रोड डिविजन के एक्सईएन जसपाल सिंह की टीमों ने सयुंक्त रुप से कारवाई करते हुए 38 कनेक्शन काटे और 38.14 लाख रुपए की डिफाल्टिंग रकम की वसूली की है।
लोगों को बिजली का बिल चोरी न करने की दी हिदायत
चीफ इंजीनियर सारंगल ने बताया कि आगे भी लगातार इसी तरह से डिफाल्टरों पर कारवाई जारी रहेगी। इस स्पेशल ड्राइव के चलते जिन 330 डिफाल्टरों के कनेक्शन काटे हैं। उन्हें सख्त हिदायत दी गई है कि पैसे जमा करवाने के बाद ही कनेक्शन जोड़े जाएंगे। वहीं उपभोक्ताओं को समय पर बिल जमा करवाने के लिए भी हिदायत दी। लोगों से अपील की गई कि किसी तरह से बिजली चोरी भी न करें। इससे उन्हें भारी नुकसान होता है और परेशानी भी।