जालंधर में रविवार को 8 घंटे बिजली बंद रहेगी। क्योंकि पॉवरकॉम की तरफ से फीडरों की मुरम्मत काम किया जा रहा है। रविवार को सुबह पठानकोट चौक के पास पावरकॉम की सब डिवीजन 60 KV टांडा रोड का फीडर मरम्मत के कारण बंद किया जा रहा है। वही फोकल प्वाइंट फीडर से चलते कई इलाकों की सप्लाई बंद की जाएगी।
ये इलाके रहेंगे प्रभावित
जरूरी मरम्मत के चलते पावर काम की तरफ से सोडल रोड, खालसा रोड, जेएमपी चौक, इंडस्ट्री एरिया, पंजाबी बाग, टांडा रोड केएमवी कॉलेज और साथ लगते इलाकों में बिजली सप्लाई सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक बंद रहेगी।
इसी तरह फोकल प्वाइंट के अधीन आते एरिया इंडस्ट्रियल एरिया, कैनाल रोड नंबर 2, गदाईपुर, विश्वकर्मा मंदिर, मोखे, विश्वकर्मा मंदिर, सैनी कॉलोनी, दादा कॉलोनी बड़ा सईपुर, संजय गांधी नगर, स्वर्ण पार्क, रंधावा मसंदा, रोज कॉलोनी आदि कई कॉलोनी में बिजली सप्लाई सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक बंद रहेगी।