ख़बरिस्तान नेटवर्क, जालंधर : 11 केवी संगत सिंह नगर फीडर की रिपेयर का काम सुबह 9 बजे सेलेकर 11 बजे तक किया जाएगा। जिस कारण संगत सिंह नगर, रोज पार्क, बर्ल्टन पार्क, विंडरसर पार्क और मकसूदपुर समेत आसपास के इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
वहीं माई हीरा गेट सब डिविजन के उपभोक्ताओं को भी दोपहर 2 बजे से लेकर 4 बजे तक बिना बिजली के रहना पड़ेगा। क्योंकि 11 केवी लाइन की मुरम्मत का काम किया जाएगा। जिस कारण चंदन नगर, फतेहपुरी, विक्रमपुरा, पुरानी कचहरी, प्रताप नगर, दीन दयाल उपाध्याय नगर, ब्रिज नगर, न्यू प्रेम नगर आदि इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
इसी तरह से दोपहर 3 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक 66 केवी अर्बन एस्टेट सब स्टेशन पर रिपेयर का काम किया जाएगा। जिस कारण मिट्ठापुर, कुलवंत कॉलोनी, विजय कॉलोनी, वाइट एवेन्यू, पंजाबी बाग, न्यू कलगीधर एवेन्यू, ग्रीनवुड एवेन्यू, दशमेश एवेन्यू, राजा गार्डन और डीसी नगर आदि इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।