जालंधर में पावरकॉम 19 जनवरी को शहर के दर्जनों इलाकों में बिजली बंद रखेगा। वरियाणा, हिलरां, दोआबा और लेदर कांप्लेक्स सबस्टेशनों से चलने वाले 11 केवी वरियाणा-2, नीलकमल, कपूरथला रोड के आने वाले इलाकों में बिजली सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी।
इसी तरह बबरीक चौक सब-स्टेशन से बस्ती दानिशमंदा, बस्ती गुजां, मनजीत नगर, नाजक नगर, लसूड़ी मोहल्ला, कटरा मोहल्ला, न्यू रसीला नगर, कर्ण एन्क्लेव, सतनाम नगर, सुरजीत नगर, ग्रोवर कॉलोनी, शेर सिंह कॉलोनी तक का 66 केवी एरिया दिलबाग नगर और आसपास के इलाके सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्रभावित रहेंगे।