जालंधर में मकसूदां व फोकल प्वाइंट के 66 के.वी. सब स्टेशन के कारण आज शहर में कई इलाकों की बिजली बंद रहेगी। जबतक इन सब-स्टेशन की मुरम्मत नहीं हो जाती तब तक बिजली बंद रहेगी। कई इलाकों में सुबह 9 से 4 बजे तक तो कुछ इलाकों में 1 से 2 बजे तक बिजली नहीं रहेगी।
ये इलाके रहेंगे प्रभावित
11 के.वी. भगत सिंह कालोनी, गोपाल नगर, बस्ती दानिशमंदा, शांति विहार, ग्रेन मार्कीट, गुलाब देवी आदि फीडरों की सप्लाई दोपहर 1 से 2 बजे तक बंद रहेगी। वहीं कैटागरी-1 के 11 के.वी. सलेमपुर की सप्लाई सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेगी।
वहीं इसके साथ ही रत्न नगर, शहीद बाबू लाभ सिंह नगर, अमन नगर, शांति विहार, भगत सिंह कालोनी, मोती नगर, फ्रैंड्स कालोनी, चक्क जिंदा, रोज पार्क व आसपास के इलाकों में बिजली प्रभावित रहेगी।
इन इलाकों में 4 बजे तक लगेगा कट
66 के.वी. फोकल प्वाइंट से चलते 11 के.वी. मोहनदास नगर फीडर की सप्लाई सुबह 9 से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी जिससे मोहनदास नगर, सलेमपुर मुसलमाना, अमृत विहार, विनस वैली, तरलोक एवेन्यू व आसपास के इलाके प्रभावित होंगे।