जालंधर में आज अलग-अलग इलाकों में 11 बजे से बिजली के कट देखने को लगेंगे। यह बिजली के कट 11 से 1 बजे तक 2 घंटे के लिए लगेंगे। बिजली कट के लगने से घई नगर, कोट मोहल्ला, कोट बाजार, जैना नगर व आसपास के इलाके प्रभावित होंगे।
वहीं इसी क्रम में बस्ती दानिशमंदा, बस्ती गुजां, मनजीत नगर, जनक नगर, लसूड़ी मोहल्ला, कटरा मोहल्ला, न्यू रसीला नगर, करण एन्क्लेव, सतनाम नगर, सुरजीत नगर, शेर सिंह कालोनी, दिलबाग नगर, राजा गार्डन, रोज गार्डन, शिवाजी नगर शामिल है।