ख़बरिस्तान नेटवर्क, जालंधर : इस बार पावरकॉम की वन टाइम सेटेलमेंट (ओटीएस) स्कीम काफी लंबी चल रही है। हर 15 दिन बाद ओटीएस के लिए विभाग नोटिस जारी कर देता है। जिसमें उन उपभोक्ताओं को फायदा होता है। जिन्होंने अपना लंबे समय से बिल जमा नहीं करवाया है और विभाग ने तुरंत प्रभाव से कनेक्शन काट दिया है या फिर उपभोक्ता का बिल पेडिंग पड़ा हुआ है।
नोटिस जारी कर उपभोक्ताओं दी राहत
लेकिन अब पावरकॉम ने नोटिस जारी कर उन उपभोक्ताओं को राहत दी है। जिनके कनेक्शन पैसे जमा न करवाने की वजह से पक्के तौर पर विभाग की तरफ से काट दिए गए हैं। जिन डिफाल्टर उपभोक्ताओं के कनेक्शन पक्के तौर पर काटे गए हैं। विभाग में दोबारा से कागजात जमा करवा सकता है और अपने बिजली लोड के बारे में बता सकता है। जिसके बाद वेरिफिकेशन के बाद कनेक्शन जारी कर दिया जाएगा। बता दें विभाग की तरफ से हर रोज कनेक्शन काटने का काम जारी है।
ओटीएस स्कीम के बारे में दे रहे जानकारी
विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपभोक्ताओं को ओटीएस स्कीम के बारे में जानकारी दे रहे हैं। ओटीसीएस स्कीम का फायदा क्या है। लेकिन काफी उपभोक्ताओं को इस बात को लेकर दिक्कत भी आ रही है कि कर्मचारी सहयोग नहीं कर रहे है। जब भी ओटीएस स्कीम में केस लगवाने के लिए जाते हैं तो आगे से जवाब मिलता है कि साइट नहीं चल रही। जिस कारण केस फाइल नही हो सकती, जिसके बाद उपभोक्ता कनेक्शन जुड़वाने के लिए दफ्तरों के चक्कर भी लगाता रहता है। इस बारे में जब उच्च अधिकारियों को शिकायत मिली तो उन्होंने सिस्टम में सुधार के आदेश भी जारी किए हैं।
हर रोज कट रहे बिजली के कनेक्शन
रेवेन्यू इक्ट्ठा करने के लिए विभाग हर रोज उन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट रहा है। जिन्होंने एक साल 6 महीने से बिजली का बिल जमा नहीं करवाया है। विभाग इस समय 20 हजार रुपए से उपर वाले पेडिंग बिलों वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने में लगा हुआ है। काफी उपभोक्ता मौके पर ही बिल भी जमा करवा रहे हैं। जिसका फायदा विभाग को होने लग गया है।