पावरकॉम कर्मचारियों की सैलरी कम आने के बाद पंजाब के जिलों में दफ्तरों के आगे विरोध प्रदर्शन शुरु हुआ तो शुक्रवार को विभाग ने कर्मचारियों के खातों में पैसे डालने शुरु कर दिए। जिसके बाद मुलाजिम ने धरना प्रदर्शन खत्म कर काम पर लौटने लगे हैं। लेकिन पेंशन धारकों की पेंशन अभी आनी बाकी है और 1 लाख रुपए सैलरी लेने वाले मुलाजिमों की सैलरी अभी आनी बाकी है।
पावरकॉम की पीएसईबी इंजीनियर एसोसिएशन प्रेस नोट जारी कर पंजाब सरकार के खिलाफ रोष जाहिर किया है। इस विरोध प्रदर्शन में पीएसईबी इंजीनियर एसोसिएशन, ज्वाइंट फोरम, जेई कौंसल, बिजली मुलाजिम एकता मंच, अकाउंट्स एसोसिएशन, एचआर अफसर एसोसिएशन की तरफ से पटियाला में PSPCL के दफ्तर सामने संयुक्त रुप से रोष रैली की गई।
एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि पिछले 5400 करोड़ के सब्सिडी बिल, पंजाब सरकार के अलग अलग सरकारी विभागों से 3100 करोड़ के बिलों का भुगतान न होने के कारण पावरकॉम की हालत बिगड़ रही है। जिस कारण मुलाजिमों को सैलरी नहीं मिली। स्टाफ की भारी गिनती और मौसम के हालातों के बावजूद इंजीनियर और कर्मचारी उपभोक्ताओं को निर्वघन बिजली सप्लाई दे रहे हैं। माडल टाउन डिविजन बूटा मंडी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे मुलाजिमों ने भी पंजाब सरकार प्रति रोष जाहिर किया।
पेंशनधारकों ने कहा कि अभी तो शुरुआत है। चाहे सैलरी खातों में डाल दी है। लेकिन आने वाले समय में विभाग के हालात और भी बिगड़ने वाले हैं। क्योंकि इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगली बार सैलरी पूरी आएगी या फिर नहीं। वहीं एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की सैलरी समय पर ही रिलीज हो तो सही है। क्योंकि दिन रात मेहनत करते हैं और बिजली सप्लाई भी समय पर दे रहे हैं।