ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में लगातार लूटपाट और चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला अली मोहल्ले से सामने आया है जहां चोरों ने साहनी स्वीट्स को अपना निशाना बनाया और लाखों रुपए की नगदी लेकर फरार हो गए। चोरों की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
रात 3 बजे दिया घटना को अंजाम
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि 3 बजे सफेद एक्टिवा पर 2 चोर आते हैं। जिसके बाद वह सवा 3 बजे सिब्बल से स्वीट शॉप ताला तोड़कर दुकान में घुसे और दुकान को खंगालने लगे। चोरों ने स्वीट शॉप से एक लाख रुपए से ज्यादा कैश लेकर फरार हो गए।
दो दुकानों को बनाया निशाना
पीड़ित हरीष साहनी ने बताया कि उन्हें इस घटना के बारे में सुबह करीब 7 बजे पता चला है। अली मोहल्ले में मेरी दो दुकानें हैं और दोनों ही दुकानों को चोरों ने अपना निशाना बनाया है। एक दुकान से चोरों ने 35 हजार और दूसरी से 70 हजार रुपए की नगदी लेकर फरार हुए हैं। यह पैसे दूध वाले की पेमेंट देने के लिए रखे हुए थे। पर उससे पहले ही चोर उसे लेकर फरार हो गए।