ख़बरिस्तान नेटवर्क : नेपाल में बड़े पैमाने पर हो रहे सरकार विरोधी प्रदर्शनों के कारण मंगलवार को राजधानी काठमांडू स्थित त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया। इसके चलते भारत से आने-जाने वाली कई उड़ानें प्रभावित हुईं।
एयर इंडिया ने दिल्ली-काठमांडू की सभी उड़ानें रद्द कीं
एअर इंडिया ने बयान जारी कर पुष्टि बताया कि उसने मंगलवार को दिल्ली-काठमांडू-दिल्ली मार्ग पर चलने वाली अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं। इन उड़ानों में AI2231/2232, AI 2219/2220, AI 217/218 और AI 211/212 शामिल हैं। एयरलाइन ने बताया कि वे स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं और जैसे ही कोई नई जानकारी मिलेगी, उसे साझा किया जाएगा।
यह कदम यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। एयरलाइन ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे यात्रा से पहले अपनी उड़ान की स्थिति की जांच कर लें।
इंडिगो ने भी काठमांडू के लिए सेवाएं रोकीं
एअर इंडिया के अलावा कम लागत वाली एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने भी काठमांडू के लिए अपनी सभी सेवाएं रद्द कर दी हैं। हालांकि, इंडिगो की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन उड़ान ट्रैकिंग वेबसाइटों पर इसकी पुष्टि हुई है।
नेपाल के पीएम ने दिया इस्तीफा
इन प्रदर्शनों के बीच, एक महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम में नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। प्रधानमंत्री के इस्तीफे से राजनीतिक अनिश्चितता और बढ़ गई है, जिससे स्थिति और भी जटिल हो सकती है। ये प्रदर्शन देश के विभिन्न हिस्सों में सरकार की नीतियों के खिलाफ हो रहे हैं, जिनका असर अब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी दिखने लगा है।