देश में मानसून के आगमन के बाद से कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बाढ़ बादल फटने जैसी घटनाएं भी सामने आई हैं। वही इसी बीच अब भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आगामी 72 घंटों के लिए देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
दक्षिण भारत में भारी बारिश की संभावना
तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, यनम, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और लक्षद्वीप में भी अगले 72 घंटों के दौरान तेज़ बारिश की संभावना बनी हुई है। देश के उत्तर पश्चिम, पूर्वी, मध्य, पश्चिम और दक्षिणी हिस्सों में बिजली, तेज़ हवाओं और आंधी का भी अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कई क्षेत्रों में रिमझिम बारिश का सिलसिला भी बरकरार रहेगा।
राजस्थान में मानसून का प्रकोप जारी
वही राजस्थान में मानसून का प्रकोप जारी रहेगा। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि अगले 72 घंटों के दौरान राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान कई जगहों पर गरज और बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है। अगले 72 घंटों के दौरान कुछ जिलों में हल्की बारिश की भी संभावना है।