ख़बरिस्तान नेटवर्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा किया। बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद पीएम मोदी ने हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद पीएम बाढ़ पीड़ित लोगों से भी मिले।
1500 करोड़ रुपए का किया ऐलान
पीएम मोदी ने हिमाचल में आई आपदा को देखते हुए राज्य के लिए 1500 करोड़ रुपए के राहत पैकेज का ऐलान किया है। वहीं इसके साथ ही मृतक के परिवारों को 2-2 लाख रुपए और जख्मी लोगों के लिए 50-50 हजार रुपए देने की भी घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने हिमाचल के सीएम को हरसंभव मदद करने का भी वादा किया है।
एक साल की नितिका को गोद में उठाया
पीएम मोदी ने इस दौरान बाढ़ पीड़ितों की आपबीति सुनने के दौरान एक साल की बच्ची नितिका से भी मिले। उन्होंने उसे गोद में उठाया और टॉफी भी दी। नितिका के माता-पिता और दादी की 30 जून को मंडी में बादल फटने के कारण मौत हो गई थी।