खबरिस्तान नेटवर्क : पीएम नरेंद्र मोदी आज पंजाब और हिमाचल में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने वाले हैं। पर उनके दौरे से पहले ही हिमाचल के मंडी में मेडिकल कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद अस्पताल को खाली करवा दिया गया है और सर्च ऑपरेशन जारी है।
प्रिंसिपल को आई थी ईमेल
बताया जा रहा है कि यह धमकी भरी ईमेल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. वीके वर्मा को मिली है। धमकी मिलने के बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को इस बारे में जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मेडिकल कॉलेज को सबसे पहले खाली करवाया और अस्पताल में करीब 300 मरीजों को सुरक्षित जगह पर ले जाया गया।
बम स्कवॉड कर रहा है जांच
धमकी मिलने के बाद पुलिस और बम स्कवॉड टीम का सर्च ऑपरेशन चल रहा है। अस्पताल में मौजूद हर चीज को जांचा और परखा किया जा रहा है। हालांकि पुलिस और बम स्कवॉड के हाथ कुछ भी बरामद नहीं हुआ है।