कपूरथला में गांव लखन के पड्डा अड्डे पर गन प्वाइंट पर कबाड़िए को लूटकर भागे तीन बाइक सवार लुटेरों को पुलिस ने पीछा करके 20 मिनट में ही दबोच लिया। लुटेरों की पहचान दीपक शर्मा उर्फ दीपू,परमजीत सिंह उर्फ पम्मा और दलजीत सिंह उर्फ जीता के तौर पर हुई है। इनके पास दो पिस्टल, तीन मैगजीन, 12 कारतूस व दो खौल और वारदात में इस्तेमाल पल्सर बरामद कर लिया। दीपू व पम्मा से दो पिस्टल .32 बोर व 30 बोर, तीन मैगजीन, 12 कारतूस व दो खौल और वारदात में प्रयुक्त पल्सर बाइक बरामद हुआ। पुलिस रिकार्ड में इन पर जालंधर व कपूरथला में 26 केस दर्ज हैं।
लुटेरों ने पुलिस की गाड़ी पर मार दी बाइक
एसएसपी कपूरथला वत्सला गुप्ता ने रविवार सुबह साढ़े आठ बजे गन प्वाइंट पर बाइक सवार तीन नकाबपोश लुटेरों ने कबाड़िए को लूट कर फायरिंग करते हुए नडाला की तरफ भागे। नडाला रोड पर गाड़ी में सवार पुलिस टीम ने तेज रफ्तार इन बाइक सवार लुटेरों को रुकने का इशारा किया तो इन लोगों ने पुलिस की गाड़ी में ही बाइक ठोक दी और जमीन पर गिर गए। इससे एक लुटेरे की टांग टूट गई और पुलिस ने इन्हें दबोच लिया।
फगवाड़ा में जन्माष्टमी में भी इन्हीं लुटेरों ने की थी लूट
एसएसपी ने खुलासा किया कि इन लुटेरों ने माना कि 27 अगस्त जन्माष्टमी की रात को इन तीनों ने ही गन प्वाइंट पर फगवाड़ा के हरगोबिंद नगर स्थित बंसल मेडिकल स्टोर पर लूट की थी। दीपू पर जालंधर-कपूरथला में चोरी, एनडीपीएस एक्ट, प्रीजन एक्ट व आर्म्स एक्ट के 26 केस दर्ज हैं। इनका अदालत से पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की जाएगी, जिसमें कई अहम खुलासे होने की संभावना है। इस मौके एसपी-एच मनजीत सिंह, डीएसपी भुलत्थ करनैल सिंह व थाना सुभानपुर के एसएचओ कंवरजीत सिंह बल मौजूद थे।