नए साल पर पंजाब से दिल्ली सफर करने वाले ट्रेन पैसेंजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि लाडोवाल रेलवे स्टेशन पर रेलवे की तरफ से काम शुरू होगा। जिस कारण 103 ट्रेनें प्रभावित होंगी। इनमें से कई ट्रेनें रद्द कर दी जाएंगी तो कई देरी से आएंगी। रेलवे 2 जनवरी से लेकर 9 जनवरी तक इस रुट पर काम करेगा।
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
इस ब्लॉक के कारण पठानकोट-पुरानी दिल्ली-पठानकोट, नई दिल्ली-अमृतसर-नई दिल्ली, जयनगर-अमृतसर-जयनगर, जालंधर सिटी-नई दिल्ली-जालंधर सिटी, अमृतसर-हरिद्वार-अमृतसर, अमृतसर-न्यूजलपाईगुड़ी-अमृतसर,अमृतसर-सहरसा-अमृतसर, अमृतसर-गौरखपुर-अमृतसर, जम्मूतवी-बाड़मेर-जमूतवी, चंडीगढ़-अमृतसर-चंडीगढ़, नई दिल्ली-लोहियां खास-नई दिल्ली, ऋषिकेश-कटड़ा-ऋषिकेश, देहरादून-अमृतसर-देहरादून, आगरा कैंट-होशियारपुर-आगरा कैंट, कलकत्ता-अमृतसर-कलकत्ता, सियालदाह-जमूतवी-सियालदाह, दिल्ली सराय रोहेल्ला-पठानकोट-दिल्ली सराय रोहेल्ला, दुर्ग-ऊधमपुर-दुर्ग, सूबेदारगंज-ऊधमपुर-सूबेदारगंज, लुधियाना-छहर्रटा-लुधियाना, जालंधर सिटी-अंबाला कैंट-जालंधर सिटी, लुधियाना-अंबाला कैंट-लुधियाना, धनबाद-जमूतवी-धनबाद, न्यू तिनसुखिया-अमृतसर-न्यू तिनसुखिया के बीच चलने वालीं 54 ट्रेनें रद्द रहेंगी।
इन ट्रेनों को किया जाएगा शॉर्ट ट्रमिनेट
वहीं न्यू दिल्ली-अमृतसर एक्सप्रैस को 2 से 8 जनवरी तक लुधियाना स्टेशन के बाद, दरभंगा-जालंधर सिटी एक्सप्रैस को 4 जनवरी को अंबाला कैंट स्टेशन के बाद और सहरसा-अमृतसर एक्सप्रैस को 5 जनवरी को चंडीगढ़ स्टेशन के बाद शार्ट टर्मिनेट किया जाएगा।