फिरोजपुर मंडल ने बिना गार्ड और ड्राइवर के कठुआ से भागी मालगाड़ी के मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए 60 नए रेल कर्मचारियों को रैंकर कोटे मे से भर्ती किया है। फिरोजपुर मंडल से चलने वाली कोई भी ट्रेन अब बिना गार्ड के पटरी पर नहीं दौड़ पाएगी। इसके लिए रेलवे ने फैसला लिया है। रेलवे ने रैंकर कोटे से 60 गुड्स मैनेजर को इसलिए ही नियुक्त किया गया है ताकि आगे से कोई लापरवाही नहीं हो सके।
रेलवे के अनुसार इन सभी रेल कर्मचारियों को जो नियुक्त किए गए हैं। उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी। जो एक से डेढ़ महीने के बाद इन सभी को खाली पड़ी पोस्टों पर तैनात कर दिया जाएगा। फिलहाल अभी टेंपरेरी तौर पर गार्ड को ट्रेनों के साथ भेजा जा रहा है।
बता दें कि इन नए रेल मैनेजरों की भर्ती इसलिए की गई है। क्योंकि पिछले लंबे समय से मैनेजर रैंक पद खाली पड़े थे और ट्रेनों के बीच कोई गार्ड नहीं होता था। कठुआ हादसे में 6 लोगों पर गाज गिरी है। इसमें गार्ड नहीं था। लोको पायलट समेत एसएस इस मामले की चपेट में आए हैं।