खबरिस्तान नेटवर्क: दिल्ली मेट्रो एक बार फिर से सुर्खियों में या गया है । दरअसल, इस बार दिल्ली मेट्रो के वायरल वीडियो में दो युवकों के बीच जुबानी जंग छिड़ गई। इतना ही नहीं, एक शख्स ने तो अपनी T-SHIRT उतार दी और बार-बार अंग्रेजी में चिल्लाने लगा Come on! Come on! । वहीं मेट्रो में मौजूद लोग उस शख्स को शांत कराने में जुटे रहे, जबकि दूसरा युवक शांत खड़ा रहा।
इस बीच मेट्रो अगले स्टेशन पर रुकने वाली थी, तभी 'Come on! Come on मैन' कहता हुआ वह शख्स उस यात्री को धमकाता है कि बाहर मिल और मेट्रो उतर जाता है। इसके साथ ही एक और मामला सामने आया है, जहा महिलाएं मेट्रो में ही भजन-कीर्तन करने लगीं। इस बीच जब सीआईएसएफ के एक जवान ने महिलाओं को डांटा तो महिला ने कान पकड़कर माफी मांगी।