ख़बरिस्तान नेटवर्क : जस्टिस भूषण रामकृष्ण (BR) गवई भारत के 52वें चीफ जस्टिस होंगे। मुख्य न्यायधीश संजीव खन्ना ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में उनके नाम की सिफारिश की है। केंद्रीय कानून मंत्रालय ने इस नाम को मंजूर कर लिया है और BR गवई देश के नए मुख्य न्यायाधीश होंगे।
CJI ही करते हैं उत्तराधिकारी के नाम का ऐलान
दरअसल में देश में परंपरा है कि CJI (चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया) ही अपने उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश कर सकते हैं। वह ऐसा कानून मंत्रालय के आग्रह पर करते हैं। क्योंकि CJI को अपनी रिटायरमेंट से पहले उत्तराधिकारी का नाम बताना पड़ता है ताकि देश को नया मुख्य न्यायाधीश मिल सके।
7 महीने ही होगा कार्यकाल
जस्टिस गवई का कार्यकाल सिर्फ 7 महीनों का ही होगा। क्योंकि 23 नंवबर 2025 को उनकी रिटायरमेंट की तारीख है। जस्टिस गवई के नाम को इसलिए आगे किया गया क्योंकि वह CJI संजीव खन्ना के बाद दूसरे सबसे वरिष्ठ जस्टिस हैं।