पंजाब में जबरदस्त ठंड पड़ रही है। कई जिलों का तापमान गिर रहा है। शीतलहर के बीच कोहरे का प्रकोप भी देखने को मिल रहा है। वहीं पंजाब के कई जिलों में सोमवार सुबह कड़ाके की ठंड के बीच घनी धुंध छाई रही। कई जिलों में सुबह आठ बजे तक विजिबिलिटी 10 से 20 मीटर के बीच रही।
कई जगहों पर विजिबिलिटी जीरो
दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, बिहार, मध्य प्रदेश और चंडीगढ़ के कई इलाकों में बेहद घना कोहरा देखने को मिल रहा है। कोहरे के कारण कई जगहों पर विजिबिलिटी जीरो है। पंजाब के अमृतसर और पटियाला में सुबह 5.30 बजे जीरो विजिबिलिटी दर्ज की गई। इसके साथ ही हरियाणा के अंबाला में जीरो विजिबिलिटी और चंडीगढ़ में 500 मीटर तक विजिबिलिटी रही।
पंजाब में बढ़ेगी और ठंड
मौसम विभाग के अनुसार 27 दिसंबर तक पंजाब में सुबह व देर रात के समय घनी धुंध पड़ने की संभावना है। इसके साथ ही 28 व 29 दिसंबर को मौसम साफ रहेगा, जबकि 30 व 31 दिसंबर को पंजाब के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
कोहरे का ऑरेंज अलर्ट
वहीं, विभाग ने मंगलवार व बुधवार के लिए भी कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके तहत पंजाब के ज्यादातर हिस्सों में घनी धुंध छाई रहेगी। इसके साथ ही विभाग ने लोगों को वाहन चलाते समय और भी सावधान रहने की सलाह दी है।
देश के इन राज्यों में कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक 26 और 27 तारीख को उड़ीसा के विभिन्न हिस्सों में सुबह से घना कोहरा जारी रहने की संभावना है। 26-28 को उत्तराखंड, 27 और 28 को जम्मू-कश्मीर और 29 और 30 को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में घने कोहरे का अलर्ट।