ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। वहीं इसी बीच अब सरकारी अस्पतालों का समय आज से बदल गया है। नए समय के अनुसार अस्पताल अब सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगे। इन स्वास्थ्य संस्थानों में सभी जिला अस्पताल, सब डिवीजन अस्पताल, प्राइमरी हेल्थ सेंटर, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, आम आदमी क्लिनिक अस्पताल शामिल हैं।
इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे चलेंगी
इसके साथ ही बता दें कि यह समय 15 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगा। आपातकालीन सेवाएं पहले की तरह 24 घंटे चालू रहेंगी। स्पताल कार्यालय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित होंगे। इस समय कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
इसके साथ ही पंजाब में तापमान इस समय 41.2 डिग्री पर पहुंच चुका है। बठिंडा सबसे गर्म देश बताया जा रहा है। 24 घंटे में तापमान में 0.5 डिग्री बढ़ा है। यह तापमान सामान्य से 0.5 डिग्री ज्यादा बताया जा रहा है। वहीं आज से पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है। इसके कारण आज मौसम विभाग की ओर से 6 जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। पठानकोट, होशियारपुर, गुरदासपुर, रुपनगर, मोहाली और फतेहगढ़ में आज बारिश हो सकती है।
हीट वेव का अलर्ट भी जारी
मौसम विभाग की ओर से 17 और 19 अप्रैल को हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 18 और 19 अप्रैल को हीट वेव के साथ-साथ आंधी, तूफान और बिजली चमकने की भी आशंका है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी लेकिन 20 और 21 अप्रैल को हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी नहीं किया गया है। ऐसी ही बारिश को लेकर भी 17 तारीख को कोई अलर्ट नहीं है परंतु 18 से 20 तक बारिश की संभावना जताई गई है। 21 अप्रैल को मौसम साफ ही रहेगा।