ख़बरिस्तान नेटवर्क : बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बस्ती में घरों में आग लग गई। आग लगने के कारण 4 बच्चों समेत 5 झुलसकर मौत हो गई हैं। मृतकों की पहचान अंशिका कुमारी (5), ब्यूटी कुमारी (8), सृष्टि कुमारी (6), विपुल कुमार (10) शामिल हैं। वहीं आग लगने के बाद भगदड़ मच गई और सभी इधर-उधर भागने लगे।
शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग
बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण हाई टेंशन तार गोलक पासवान के घर पर गिर गई। जिस कारण घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने आस-पड़ोस की झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया और पूरी बस्ती में चीख-पुकार मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
टाइम पर नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड टीम
बस्ती के लोगों ने बताया कि जब आग लगी तो पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को फोन कर जानकारी दी गई है। पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें दोनों टाइम पर नहीं आई। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक काफी नुकसान हो गया था।हालांकि 15 बच्चे अब तक लापता है। इन बच्चों की खोजबीन की जा रही है।
अधिकारियों ने 4 के मौत की पुष्टि की
वहीं इस घटना के बाद जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। डीएम ने इस घटना में 4 बच्चों की मौत की पुष्टि की है। इसके साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार के लिए मुआवजा देने का भी ऐलान किया है। वहीं 2 दिनों के लिए लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई है।