खबरिस्तान नेटवर्क। पटियाला में पड़ने वाले शंभू पुलिस स्टेशन के घेराव से पहले पुलिस ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को हाउस अरेस्ट किया गया है। पुलिस अधिकारी सोमवार सुबह 4 बजे उनके फरीदकोट स्थित घर पर पहुंची।बता दें कि किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) ने 6 मई को शंभू पुलिस स्टेशन के बाहर विरोधी धरना का आह्वान किया है।
वीडियो के लिए क्लिक करें
डल्लेवाल ने खुद सोशल मीडिया पर लाइव आकर इसकी जानकारी दी। किसान संगठनों का आरोप है कि सरकार ने किसानों के आंदोलन को जबरन दबाया और किसान नेताओं को धोखे से हिरासत में लिया।
बता दें कि शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसान मोर्चा समाप्त करवाने के दौरान किसानों की ट्रालियां और अन्य सामान चोरी हो गया था। जिसको लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया, लेकिन अधिकतर किसानों को अभी तक उनका सामान वापस नहीं मिला है। इसी मुद्दे पर किसान मोर्चा ने थाने का घेराव करने की घोषणा की थी।