ख़बरिस्तान नेटवर्क : मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित बाबा महाकालेश्वर मंदिर से सोमवार को कंट्रोल रूम की छत पर आग लग गई। यह घटना दोपहर करीब 12 बजे हुई, जिसके कारण वहा अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां, पुलिस बल मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया
आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं
फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। जांच के बाद ही पता चल सकेगा। आग पर काबू पाने के बाद मंदिर के गेट को दोबारा खोला गया। बता दे कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है, केवल बैटरियों का ही नुकसान हुआ हैं।
मौके पर पहुंचे अधिकारी
आग लगने की सूचना मिलते ही कलेक्टर रोशन सिंह, महाकाल मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक, उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा, नगर निगम कमिश्नर आशीष पाठक सहित अधिकारी मौके पर पहुंचे।