जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन का आज 25वां दिन है। उनकी हालत दिन ब दिन नाजुक होती जा रही है। बीते दिन भी वह नहाते समय गिर गए थे और कुछ समय के लिए बेहोश हो गए थे। डॉक्टरों ने उनकी मालिश की और लगातार उनका चेकअप किया जिसके बाद अब उन्हें होश आ गया। इसके बाद उन्होंने पानी पिया और बातचीत भी की। वहीं अब आज एक बार फिर डल्लेवाल के सेहत को लेकर सुप्रीम कोर्ट में फिर सुनवाई हुई है।
अस्थायी अस्पताल में किया जाए शिफ्ट
सुप्रीम कोर्ट पर डल्लेवाल ने कहा कि मोर्चे के पास बनाए अस्थायी अस्पताल में शिफ्ट किया जाए। इस पर सरकारी वकीलों का कहना है कि किसान नेता के सारे टेस्ट हुए हैं। उनका स्वास्थ्य अब ठीक है। सरकार से निर्देश लेकर और किसानों की अनुमति से उन्हें शिफ्ट किया जाए।
4 डॉक्टरों की बनाई गई थी टीम
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट देने के लिए पंजाब सरकार ने 4 डॉक्टरों की टीम बनाई थी। इन 4 डॉक्टरों ने खनौरी बॉर्डर पर पहुंचकर डल्लेवाल के ब्लड सैंपल लिए और उनकी ईसीजी भी की। इन सभी की रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपी गई। पंजाब सरकार ने डल्लेवाल की हेल्थ रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपी है। उनका कहना है कि सभी पैरामीटर लिमिट में हैं। उनके हार्ट में भी कोई दिक्कत नहीं है और डल्लेवाल अब सहयोग भी कर रहे हैं।
डल्लेवाल की जान को खतरा
डॉक्टरों की टीम ने बीते दिन कहा था कि उनका ब्लड प्रेशर कम हो गया था। इसके बाद उनके पैरों को ऊपर उठाकर मालिश भी की गई लेकिन उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। उनकी जान खतरे में है और किसी भी समय कुछ हो सकता है। इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन के कारण उन्हें कभी भी कार्डियक अरेस्ट भी आ सकता है। उनकी हालत काफी गंभीर है।