खबरिस्तान नेटवर्क: पहलगाम हमले के बाद इस समय भारत और पाकिस्तान के रिश्ते वैसे ही ठीक नहीं चल रहे। पाकिस्तान की इस हरकत के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सारे एक्शन भी लिए हैं। इनमें से एक फैसला पाकिस्तानी विमानों के लिए भारतीय एयरस्पेस बंद करना भी है। अब इसी कड़ी में पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका लगा है। भारत के साथ राफेल विमान की डील करने वाले देश फ्रांस ने भी पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। पाकिस्तान की एयर फ्रांस और लुफ्थांसा जैसी अंतराष्ट्रीय एयरलाइनों ने भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से उड़ाने अस्थायी तौर पर बंद कर दी हैं। इससे पाकिस्तान को काफी आर्थिक नुकसान होगा।
हमले के बाद फ्रांस का बड़ा फैसला
फ्रांस ने यह फैसला पहलगाम हमले में हुए आतंकी हमले के बाद लिया है। रायटर समाचार एजेंसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, फ्लाइट ट्रैकिंग डेटा से पता चला है कि कई अंतराष्ट्रीय फ्लाइट्स अब पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से बच रही हैं। एयर फ्रांस ने एक बयान में कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच हाल के तनाव के कारण से उसने पाकिस्तान के ऊपर से उड़ाने रोकने का फैसला किया है।
एयरलाइंस का रास्ता होगा लंबा
लुफ्थांसा ने कहा कि उसकी फ्लाइट्स फिलहाल पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से नहीं गुजरेगी। वह स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं हालांकि कुछ फ्लाइट्स की उड़ान का समय बढ़ जाएगा और उन्हें लंबा रास्ता तय करना पड़ेगा। उदाहरण के लिए फ्रैंक फर्ट से दिल्ली जा रही लुफ्थांसा की फ्लाइट LH760 को सामान्य से लगभग एक घंटे से ज्यादा उड़ान भरनी पड़ी देरी और खर्च बढ़ने के बाद ज्यादातर देश अब पाकिस्तान के ऊपर से भी उड़ना पसंद नहीं कर रहे हैं।
पाकिस्तान को ऐसे होगा नुकसान
किसी भी फ्लाइट को किसी दूसरे देश के ऊपर से निकलने के लिए एयरलाइंस से ओवरफ्लाइट वसूल की जाती है। ऐसे में अब जब पाकिस्तान के एयर स्पेस में अचानक से बड़ी तादाद में विमानों का जाना ही बंद हो जाएगा तो यह जाहिर है कि उसको करोड़ों का नुकसान होगा। हाल ही में सामने आए डाटा के अनुसार, पाकिस्तान ने जब बालाकोट एयर स्ट्राइक के दौरान अपना एयर स्पेस बंद किया था। उसे समय उसे 100 मिलियन डॉलर से ज्यादा नुकसान हुआ था। रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तान को उस समय सिर्फ ओवर फ्लाइट चार्ज बंद होने से हर दिन रोज $ 232,000 का नुकसान हुआ था।