पाकिस्तान के श्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारा में एक नॉनवेज पार्टी हुई। जिसमें शराब व मांस जमकर चला। इस पार्टी के बाद प्रोजेक्ट मैनेजमेंट ऑफ यूनीट (PMU) के चीफ एक्सीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) मुहम्मद अबू बकर आफताब कुरैशी विवादों में आ गए हैं। यह पार्टी ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब की दर्शनी ड्योढ़ी से बीस फीट की दूरी पर की गई।
सिख कम्युनिटी ने किया विरोध
बता दें कि ये पार्टी 18 नवंबर रविवार की रात आठ बजे शुरू हुई थी। जिसमें पाकिस्तान के जिला नारोवाल के डीसी मोहम्मद शारूख, पुलिस अधिकारियों के साथ अलग अलग कॉम्यूनिटी के 80 से ज्यादा लोग शामिल हुए थे। इस पार्टी के बाद पाकिस्तान सिख कम्युनिटी में रोष भी है और इसका विरोध भी किया गया है।
ज्ञानी गोबिंद सिंह भी दिखे
गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के हेड ग्रंथी ज्ञानी गोबिंद सिंह भी इस पार्टी में शामिल हुए और काफी समय पार्टी में रहे। उनकी मौजूदगी में ये सब होने के बाद सिख कॉम्यूनिटी हैरान है। इतना ही नहीं इस पार्टी में करतारपुर कॉरिडोर के एंबेसडर रहे रमेश सिंह अरोड़ा भी मौजूद थे।वहीं मेहमानों और सैयद अबू बकर कुरैशी को डांस का आनंद लेते देखा गया था।
गुरु नानक देव जी यहीं समाए
करतारपुर साहिब पाकिस्तान के नारोवाल जिले में रावी नदी के पास स्थित है। इसका इतिहास 500 साल से भी पुराना है। माना जाता है कि 1522 में सिखों के गुरु नानक देव ने इसकी स्थापना की थी। उन्होंने अपने जीवन के आखिरी साल यहीं बिताए थे।