सोशल मीडिया पर एक इमारत की दीवार पर पाकिस्तान बनेगा खालिस्तान लिखे स्लोगन वाली वीडियो वायरल है, जिसके बाद दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान में भी अलग खालिस्तान की मांग उठने लगी है।
पंजाब के कई सिख विद्वान खालिस्तानी समर्थकों को ये कहते रहे हैं कि अगर खालिस्तान ही बनाना है तो पाकिस्तान में बनाओ पंजाब का ज्यादा हिस्सा तो पाकिस्तान के पास है। पाकिस्तानी मीडिया ने इसे रिपोर्ट नहीं किया है।
कराची में दीवार पर स्लोगन
दीवार पर लिखे स्लोगन में लिखा है ‘पाकिस्तान बनेगा खालिस्तान’, ‘कराची बनेगा खालिस्तान’, ‘मुल्ला बनेगा खालसा.’ लिखा हुआ है। दिलचस्प है कि खालिस्तानी आतंकवादी संगठनों के लोगों ने ये वीडियो भी वायरल कर दिया है जिसमें कराची की सड़कों पर जगह-जगह यह स्लोगन लिखे दिख रहे हैं। कराची में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी और पाकिस्तानी फौज के बड़े अधिकारी बड़े पैमाने पर रहते हैं।