आदमपुर एयरपोर्ट से चार साल बाद शुरू हुई फ्लाइट्स एक बार फिर रद्द हो गई है। रविवार(31 मार्च) को दिल्ली एनसीआर हिंडल से उड़ान भर आदमपुर में पहली फ्लाइट पहुंची थी। लेकिन अब स्टार एयर की 72 सीटों वाली प्लाइट पहले ही दिन डेढ़ घंटा लेट हो गई थी। जानकारी मुताबिक, फ्लाइट्स को वायु सेना अभ्यास के कारण रद्द किया है।
मिली जानकारी मुताबिक, 1,7 और 10 अप्रैल को स्टार एयर की उड़ाने रद्द रहेंगी जबकि अन्य दिनों शेड्यूल के अनुसार उड़ानें चलती रहेंगी।
31 मार्च को भरी पहली उड़ान
बता दें कि रविवार को दोपहर 12.50 बजे हिंडन के लिए उड़ान भरी थी। लेकिन पहले दिन इस फ्लाइट के शुरू होने के चलते उद्घाटनी प्रोग्रामों में फ्लाइट हर जगह से 15-20 मिटन देरी से चली और पहुंची। जालंधर के आदमपुर से इस फ्लाइट को निर्धारित समय से एक घंटा लेट यानी 1.45 मिनट पर रवाना किया गया। जिसका उद्घाटन पेसैंजर्स से करवाया गया। इसकी जानकारी सहायक जनरल मैनेजर कमलजीत कौर और डायरैक्टर पुष्पिंदर सिंह ने दी।
8 घंटे का समय होगा 1 घंटे में पूरा
हिंडन से आदमपुर पहुंची इस पहली फ्लाइट में शहर के कई नामी लोगों ने सफर किया। दोबारा शुरू हुई फ्लाइट में सफर करने वाले भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया सांझा की। इस फ्लाइट के चलने से दिल्ली जाने के लिए अब 8 घंटे का सफर नहीं करने पड़ेगा। फ्लाइट में उक्त रास्ता सिर्फ 1 घंटे में कवर हो जाएगा। इसका किराया 3999 रुपए से शुरू हो रहा है। गौरतलब है कि 10 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदमपुर एयरपोर्ट समेत 12 नए टर्मिनल भवनों का उद्घाटन किया था।