खबरिस्तान नेटवर्क। आईपीएल देखने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक PIL फ़ाइल की गई है। इस जनहित याचिका में आजकल क्रिकेट गेमिंग प्लेटफार्म पर पैसा लगाने के लत को रोकने की बात कही गई है। बता दें कि भारत में गेमिंग ऐप पर बच्चों से लेकर बड़ों तक हर कोई पैसा लगा रहा है। जो आजकल के युवा को बहुत प्रभावित कर रहा है। ये जनहित याचिका खास ड्रीम 11 के खिलाफ दर्ज की गई है।
याचिका में इन क्रिकेटरों के नाम दर्ज
बता दें कि ड्रीम 11 के फाउन्डर हर्ष जैन और भावित सेठ साथ साथ कई क्रिकेटरों और अभिनेताओं पर भी एक्शन लेने की मांग की गई है। इनमें ऋषभ पंत, श्रेयश अय्यर, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, आर अश्विन, रिंकू सिंह, रविंद्र जड़ेजा, नवजोत सिंह सिद्धू, मोहम्मद सिराज, रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, सूर्य कुमार यादव, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, यजुवेंद्र चहल, हार्दिक पांडिया, महेंद्र सिंह धोनी, शिखर धवन के नाम शामिल है। इसके साथ ही बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और रणबीर कपूर का भी नाम शामिल है। इन सभी पर प्रचार के जरिए सट्टे को बढ़ावा देने के आरोप लगे है।
सख्त एक्शन लेने की मांग
जानकारी के मुताबिक वकील गणेशमणि त्रिपाठी ने ये PIL इलाहाबाद हाईकोर्ट में दर्ज की है। उनका कहना है कि गेमिंग ऐपस के जरिए लोग सरेआम सट्टा लगा रहे है। जो आजकल के नौजवानों को भी बिगाड़ रहे है। इन ऐपस और उनसभी लोगों पर जो इन ऐपस का प्रचार करते है सब के खिलाफ एक्शन लिया जाए।