खबरिस्तान नेटवर्क: पाकिस्तान ने आज एक और मिसाइल टेस्ट की है। पाकिस्तानी सेना ने बताया कि सतह से सतह पर मारने वाली इस मिसाइल की रेंज 120 किलोमीटर है। इससे पहले 3 मई को पाकिस्तान ने बताया था कि हमने बैलिस्टिक मिसाइल अब्दाली का सक्सेसफुल टेस्ट किया है। इस मिसाइल की रेंज 450 किलोमीटर है।
एयरफोर्स हर हालात से निपटने को तैयार
वहीं वायुसेना प्रमुख ने प्रधानमंत्री मोदी को युद्ध की तैयारियों पर जानकारी भी दी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एयरचीफ मार्शल एपी सिंह ने रविवार को हुई मीटिंग में पीएम को कहा कि एयरफोर्स हर हालात से निपटने के लिए तैयार है। पश्चिमी सीमा पर डिफेंस नेटवर्क भी पूरी तरह से एक्टिव हो चुका है और राफेल भी तैयार है। वहीं इसी बीच सिक्योरिटी फोर्सेस ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकी ठिकाना खोजा है। यहां आईईडी वायरलेस सेट और कुछ कपड़े भी मिले हैं। पुंछ के सुरनकोट में मारहोट गांव में यह ठिकाना मिला है। सुरक्षा बलों की मानें तो यह आंतकियों के छिपने की जगह है।
भारत ने रोका चिनाब का पानी
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने चिनाब नदी पर बने बागलिहार और सलाल डैम के गेट भी बंद कर दिए हैं। इनसे पाकिस्तान को पानी जा रहा था। भारत पहलगाम में हुए हमले के बाद सिंधु जल संधि भी रद्द कर चुका है जिससे पाकिस्तान सरकार बहुत ही परेशान है।