प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार(7 फरवरी) को राज्यसभा में राष्ट्रपत्ति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव दिया। इस दौरान पीएम मोदी ने कई मुद्दों पर बात की। पीएम ने अपने इस संबोधन के दौरान कहा, मोदी 3.0 विकसित भारत की नींव को मज़बूत करने के लिए जरूरी है। उन्होंने विपक्ष पर तीखा निशाना साधा।
400 सीटों का दिया आशीर्वाद
पीएम ने कहा कि खरगे जी ने 400 सीटों का आशीर्वाद दिया। मैं प्रार्थना करता हूं कि आप 40 सीटें बचा पाएं। पीएम मोदी ने कहा कि अब अगर खरगे जी अपना आशीर्वाद वापस लेना चाहते हैं तो ले लें। पीएम मोदी ने खरगे पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि उस दिन के भाषण के दौरान खरगे जी के दो कमांडर नहीं थे। उन्होंने कहा कि विपक्ष मेरी बात को नहीं सुनना चाहते हैं लेकिन देश की जनता ने मुझे ये ताकत दी है।
राहुल गांधी को कहा- वो नॉन स्टाटर है, न तो वो लिफ्ट हो रहा न तो वो लॉन्च
पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर इशारों में तंज कसते हुए कहा कि इन लोगों की मर्यादा इतनी है कि इन्होंने अपने युवराज को स्टार्टअप बनाकर दिया। वो नॉन स्टाटर है। न तो वो लिफ्ट हो रहा न तो वो लॉन्च हो रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्र हमारे एक जमीन का टुकड़ा नहीं है। हम सबके लिए प्रेरणा देने वाली ईकाई है। जैसे शरीर होता है।
हिंदुस्तान के किसी भी कोने में दर्द हो तो पीड़ा सबको होनी चाहिए। देश का कोई कोना, कोई क्षेत्र विकास से वंचित हो जाएगा तो हमें भारत को एक देखना चाहिए। जिस प्रकार से इन दिनों भाषा बोली जा रही है। देश को तोड़ने के लिए जो किया जा रहा है, वो ठीक नहीं है।
पीएम मोदी ने कही ये बातें-
- अगली बार पाइप से गैस
- गरीबों को 5 लाख तक के लिए इलाज मुफ्त
- किसानों को सम्मान निधी जारी रहेगी
- अगले 5 साल में देश बुलेट ट्रेन भी देखेगा
- भारत एक टूरिज्म डेस्टिनेशन बनने वाला है।